Air India के पायलट ने लंदन से आ रही Flight को Delhi लाने से मना किया, जयपुर में कहा- मेरी ड्यूटी खत्म, आगे नहीं जाउंगा
Air India London Delhi Flight: एयर इंडिया की लंदन से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट को खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट किया गया. हालांकि, इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को आगे ले जाने से इंकार कर दिया.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air India London Delhi Flight: लंदन से दिल्ली जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट के पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर काफी झेलना पड़ गया, जब एयर इंडिया के पायलट ने फ्लाइट को आगे ले जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद पैसेंजर्स को घंटों किसी दूसरी व्यवस्था का इंतजार करना पड़ा. Air India के इस पायलट ने कहा कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है, इसलिए वो फ्लाइट को आगे नहीं ले जा सकता है. बता दें, कि रविवार को दिल्ली में खराब मौसम के कारण रविवार को 3 अंतर्राष्ट्रीय और 2 घरेलू उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया था. इसमें Air India की 2, SpiceJet की 2 और गल्फ स्ट्रीम की एक फ्लाइट शामिल थी.
खराब मौसम के चलते कैंसिल हुई फ्लाइट्स
आपको बता दें कि एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI-112 लंदन से सुबह 6:00 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी. इसी बीच खराब मौसम के कारण फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जबकि, डायवर्ट की जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की दूसरी फ्लाइट दुबई से दिल्ली जा रही थी. गल्फ स्ट्रीम की फ्लाइट बहरीन से दिल्ली और स्पाइसजेट की एक फ्लाइट पुणे तो दूसरी गुवाहाटी से दिल्ली जा रही थी.
एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स
इसी बीच एयर इंडिया (Air India) की लंदन से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में सवार यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद पैसेंजर्स ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और सांसद राज्यवर्धन राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) को ट्वीट किया. इसके बाद एयर इंडिया (Air India) ने जवाब देते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिया.
कैब और बसों से पैसेंजर्स पहुंचे दिल्ली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, इसके बावजूद लोगों को छह घंटे से अधिक समय तक परेशानी झेलनी पड़ी. बाद में एयर इंडिया (Air India) ने कुछ यात्रियों को वॉल्वो बस और कुछ को कैब से दिल्ली भेजा. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से उन्हें भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:34 PM IST