AIR INDIA से सफर होगा और आसान, एयरलाइन बेड़े में जोड़ेगी इतने एयरक्राफ्ट, जानें पूरी डीटेल
Air India News: विमानों के 2023 की पहली छमाही में शामिल होने की उम्मीद है और ध्वज वाहक के छोटे, मध्यम और लंबी दूरी के इंटरनेशनल रूट्स पर तैनात किए जाएंगे.
Air India News: टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपने मौजूदा बेड़े को और बढ़ाने के लिए सोमवार को छह एयरबस ए320नियो (Airbus A320neo) नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट और छह बोइंग बी777-300 एफ (Boeing B777-300F) वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट लीज पर लेने की घोषणा की. भाषा की खबर के मुताबिक, इन विमानों के 2023 की पहली छमाही में शामिल होने की उम्मीद है और ध्वज वाहक के छोटे, मध्यम और लंबी दूरी के इंटरनेशनल रूट्स पर तैनात किए जाएंगे. 12 विमानों को लीज पर लेने का फैसला इस साल की शुरुआत में लीज पर लिए गए 30 विमानों, 21 एयरबस ए320, चार एयरबस ए321 और पांच बोइंग बी777-200 एलआर वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट से अलग है. एयरबस ए320नियो एयरलाइन के घरेलू/लघु-से-मध्यम दूरी के इंटरनेशनल रूट्स पर संचालित किया जाएगा.
नौ और आने वाले हैं
खबर के मुताबिक, एयर इंडिया के बी777-300 ईआर में फर्स्ट, बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी का चार वर्ग का कॉन्फिगरेशन होगा और इसे अतिरिक्त इंटरनशनल डेस्टिनेशन के साथ भारतीय मेट्रो शहरों को जोड़ने के लिए तैनात किया जाएगा. एयरलाइन (Air India) की आक्रामक विस्तार योजना पहले ही 19 लंबी-ग्राउंडेड विमानों को आसमान में लौटते हुए देख चुकी है, जबकि नौ और आने वाले हैं, भले ही एयरलाइन ने नैरो और वाइड-बॉडी मॉडल के पट्टे बढ़ा दिए हैं.
शहरों के बीच फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई
विस्तार के हिस्से के रूप में, एयर इंडिया (Air India) ने घरेलू क्षेत्र के प्रमुख शहरों के बीच फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई है और भारतीय शहरों और दोहा, सैन फ्रांसिस्को, वैंकूवर और बर्मिघम जैसे प्रमुख वैश्विक गंतव्यों के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट की भी घोषणा की है. इसके अलावा, एयर इंडिया (Air India) दिल्ली से मिलान, वियना और कोपेनहेगन जैसे प्रमुख यूरोपीय शहरों और मुंबई से न्यूयॉर्क, पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू करने के लिए तैयार है.
बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट
TRENDING NOW
एयर इंडिया ने 2 दिसंबर से बेंगलुरु से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट की शुरुआत की है. इस फ्लाइट के लिए राउंड ट्रिप शुरुआती किराया 83,766 रुपये है. फ्लाइट के लिए बुकिंग जारी है. हालांकि एयर इंडिया की सैन फ्रैंसिस्को के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पहले से सर्विस जारी है. एयरलाइन (Air India) ने वनवे, राउंड ट्रिप के लिए इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के लिए किराया भी जारी कर दिया है.
Zee Business TV यहां देखें लाइव
02:56 PM IST