Air India इन चार शहरों के बीच शुरू करने जा रही है नई फ्लाइट्स, आपका शहर भी तो नहीं
एयर इंडिया 7 दिसंबर से मुंबई से न्यूयॉर्क के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट भी शुरू करने जा रही है. इस फ्लाइट से यात्रियों को काफी सुविधा मिलने वाली है.
नई फ्लाइट्स की शुरुआत 8 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.
नई फ्लाइट्स की शुरुआत 8 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.
सार्वजनिक क्षेत्र की विमान कंपनी एयर इंडिया घरेलू हवाई सफर में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है. इसके तहत एयरलाइंस देश के चार नए शहरों पर नई उड़ानें शुरू करने जा रही है. नई फ्लाइट्स की शुरुआत 8 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी. जिन चार शहरों के बीच नए फ्लाइट्स शुरू होंगे उनमें शामिल हैं- कोलकाता, रांची, भुवनेश्वर और रायपुर. इन चारों शहर के यात्रियों को यह सौगात मिलने वाली है.
कोलकाता रांची और भुवनेश्वर फ्लाइट
घरेलू कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य और उड़ान योजना के तहत इन नए फ्लाइट्स की शुरुआत हो रही है. इसके तहत फ्लाइट नंबर 9i 727 कोलकाता से सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरेगी और यह रांची एयरपोर्ट पर सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर उतरेगी. फिर यह रांची से सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरेगी और भुवनेश्वर सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद यह फ्लाइट भुवनेश्वर से सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी और कोलकाता सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर पहुंच जाएगी.
कोलकाता-भुवनेश्वर-रांची-रायपुर फ्लाइट
इस मार्ग पर फ्लाइट नंबर 9i 719 कोलकाता से दिन में 12 बजे उड़ान भरेगी और यह भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर उतरेगी. फिर यह भुवनेश्वर से दोपहर 2 बजे उड़ान भरेगी और रांची अपराह्न 3 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद यह अपराह्न फ्लाइट रांची से 3 बजकर 45 मिनट पर रायपुर के लिए प्रस्थान करेगी और रायपुर एयरपोर्ट पर शाम 5 बजकर 20 मिनट पर उतरेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#FlyAI: #airindia #allianceair Launching #daily flts from #Kolkata to #Ranchi #Bhubaneswar #Raipur effective 8th Dec. #UDAN #RegionalConnectivity pic.twitter.com/j38s8uFdKT
— Air India (@airindiain) December 5, 2018
रायपुर-रांची-कोलकाता फ्लाइट
इस मार्ग पर फ्लाइट नंबर 9i 720 रायपुर से शाम 5 बजकर 50 मिनट पर रांची के लिए उड़ान भरेगी और यह रांची एयरपोर्ट पर शाम 7 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद फिर रांची से कोलकाता के लिए यह फ्लाइट शाम 7 बजकर 45 मिनट पर कोलकाता के लिए उड़ेगी और कोलकाता एयरुपोर्ट पर रात 9 बजे उतरेगी.
मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए नॉन स्टॉप उड़ान
एयर इंडिया 7 दिसंबर से मुंबई से न्यूयॉर्क के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट भी शुरू करने जा रही है. इस फ्लाइट से यात्रियों को काफी सुविधा मिलने वाली है. उनका काफी समय बचेगा. उड़ान योजना के तहत 13 राज्यों को चार से ज्यादा एयरपोर्ट मिले हैं.
08:58 AM IST