AIR INDIA Express ने दुबई और शारजाह के लिए शुरू की कई फ्लाइट्स, देश के इन शहरों से करा सकते हैं बुकिंग
AIR INDIA Express: भारत के कोच्चि, त्रिची, लखनऊ, कोझिकोड, मैंगलोर, जयपुर, मुंबई, त्रिवेन्द्रम, अमृतसर और दिल्ली से दुबई के लिए फ्लाइट्स शुरू की गई हैं. एयरलाइन ने इसके लिए बुकिंग भी ओपन कर दी है.
जेद्दा से कोझिकोड के लिए हर शु्क्रवार को 2 अप्रैल से 6 मई 2022 के बीच नई डायरेक्ट फ्लाइट्स.
जेद्दा से कोझिकोड के लिए हर शु्क्रवार को 2 अप्रैल से 6 मई 2022 के बीच नई डायरेक्ट फ्लाइट्स.
टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA Express) ने भारत के कई शहरों से दुबई के लिए (air india express flights to dubai) फ्लाइट्स की शुरुआत कर दी है. देश के अलग-अलग शहरों से सप्ताह में कुल 80 फ्लाइट्स ऑपरेशनल किए गए हैं. भारत के कोच्चि, त्रिची, लखनऊ, कोझिकोड, मैंगलोर, जयपुर, मुंबई, त्रिवेन्द्रम, अमृतसर और दिल्ली से दुबई के लिए फ्लाइट्स शुरू की गई हैं. एयरलाइन ने इसके लिए बुकिंग भी ओपन कर दी है.
लंबे समय बाद पूरी तरह से ऑपरेशनल
खबर के मुताबिक, एयरलाइन (AIR INDIA Express) ने इन सभी फ्लाइट्स को कोरोना महामारी के चलते लंबे समय बाद पूरी तरह से ऑपरेशनल किया है. भारत सरकार ने हाल ही में सभी कॉमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट्स को आने-जाने की परमिशन देने की घोषणा की है. एयर इंडिया एक्सप्रेस इन फ्लाइट्स के जरिये 15 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस, हर सप्ताह 603 फ्लाइट्स और 19 भारतीय डेस्टिनेशंस कवर करेगी.
#FlyWithIX : Hey Dubai👋
— Air India Express (@FlyWithIX) March 29, 2022
We're back 💃
Book your flights with us through our website/call centres/city offices/authorized travel agents. pic.twitter.com/wT0c5prVHI
जेद्दा और कोझिकोड के लिए स्पेशल फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA Express) जेद्दा से कोझिकोड के लिए हर शु्क्रवार को 2 अप्रैल से 6 मई 2022 के बीच नई डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू कर ने जा रही है. फ्लाइट जेद्दा से सुबह 6 बजे उड़ान भरेगी और कोझिकोड दोपहर 2.30 बजे पहुंच जाएगी. इसी तरह शाम 6 बजकर 40 मिनट पर कोझिकोड से फ्लाइट उड़ान भरेगी और रात 10 बजकर 40 मिनट पर जेद्दा पहुंच जाएगी.
#FlyWithIX : Daily flights✈️
— Air India Express (@FlyWithIX) March 30, 2022
b/w
The Capital City & UAE 🌇
DELHI 🔁 DUBAI, SHARJAH
Bookings are open! pic.twitter.com/2B5RwWpJ1E
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली से शारजाह के लिए भी फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA Express) दिल्ली से शारजाह के लिए भी फ्लाइट्स ऑपरेट करने जा रही है. इन फ्लाइट्स के लिए बुकिंग ओपन है. टिकट की बुकिंग एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट, कॉल सेंटर, सिटी ऑफिस या ट्रैवल एजेंट के जरिये की जा सकती है. दिल्ली-शारजाह या दिल्ली-दुबई के लिए फ्लाइट हर रोज उपलब्ध होंगी.
03:26 PM IST