गोवा, बेंगलुरु, चेन्नई जाने के लिए दिल्ली से सस्ती फ्लाइट का हो गया जुगाड़, IGI एयरपोर्ट पर जाने की नहीं होगी जरूरत
Air India Express Hindon Airport Direct Flights: दिल्ली-NCR में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट को शुरू किया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Air India Express Hindon Airport Direct Flights: दिल्ली-NCR में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट को शुरू किया है. Air India Express ने इन शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से 28 वीकली फ्लाइट्स को अनाउंस किया है, जिनका किराया 5,134 रुपये से शुरू होता है. ये फ्लाइट्स 1 अगस्त, 2024 से शुरू होगा. फ्लाइट बुकिंग के लिए एयर इंडिया के पैसेंजर्स एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट (airindiaexpress.com) एयर इंडिया एक्सप्रेस मोबाइल ऐप सहित अन्य प्रमुख बुकिंग चैनलों पर विजिट कर सकती है.
पैसेंजर्स को मिलेगी अधिक कनेक्टिविटी
आपको बता दें कि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से एयर इंडिया एक्सप्रेस हर हफ्ते 280 से अधिक उड़ानों को संचालित करती है. अब हिंडन एयरपोर्ट से इन अतिरिक्त उड़ानों से श्चिमी यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा के अन्य शहरों से कनेक्टिविटी में वृद्धि सुनिश्चित होगी.
हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु से दो डेली डायरेक्ट उड़ानें और कोलकाता और गोवा से हिंडन, दिल्ली एनसीआर के लिए एक डेली डायरेक्ट उड़ान संचालित करेगी. इन शहरों से मध्य, उत्तरी और पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य गंतव्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कई पर्यटन और आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले अतिथि अब इन उड़ानों तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
यहां देखिए पूरा शेड्यूल
इन शहरों से शुरू होगी सर्विस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता जैसे लोकप्रिय गंतव्यों के लिए नॉन-स्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करने के अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन को सुविधाजनक वन-स्टॉप यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से अपने नेटवर्क के अन्य प्रमुख स्टेशनों को जोड़ेगी. इसमें भुवनेश्वर, चेन्नई, कालीकट, कन्नूर, कोच्चि, हैदराबाद, इंफाल, बागडोगरा, मैंगलोर, मुंबई, पुणे और तिरुवनंतपुरम शामिल है.
इन शहरों के लिए चल रही है सेवा
NCR के अंदर हिंडन एयरपोर्ट के जरिए दिल्ली, नोएडा, अलीपुर, आगरा, बागपत, बुलंदशहर, दादरी, डासना, देहरादून, फरीदनगर, हापुड, हरिद्वार, खेकड़ा, लोनी, मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर, नोएडा, नांगलोई जाट, पिलखुवा, पानीपत, ऋषिकेश, सहारनपुर और सोनीपत जाने वाले पैसेंजर्स को निर्बाध पहुंच मिलेगी.
तेजी से बढ़ रहा है नेटवर्क
घोषणा के बारे में बोलते हुए, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, "हमारा नेटवर्क विस्तार तेजी से बढ़ते घरेलू और कम दूरी के अंतरराष्ट्रीय बाजार, विशेष रूप से नए और कम सेवा वाले मार्गों पर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर केंद्रित है. हमारा मानना है कि हिंडन से हमारी उड़ानों की शुरूआत इस दिशा में एक अग्रणी प्रयास है, इससे इससे भी आगे के विस्तारित जलग्रहण क्षेत्र के यात्रियों को लाभ होगा. दिल्ली एनसीआर, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा शामिल हैं, नई सेवाएं सुविधाजनक विकल्प प्रदान करते हुए दिल्ली एनसीआर की सेवा करने वाले प्राथमिक हवाई अड्डे से हमारे संचालन को पूरक बनाएंगी.''
09:47 PM IST