AIR INDIA ने कोरोनावायरस के कारण लिया ये बड़ा फैसला, पैसेंजर्स को होगी परेशानी
AIR INDIA: एयर इंडिया के इस फैसले के साथ ही हॉन्ग कॉन्ग की एयरलाइन कंपनी कैथे पैसिफिक (Cathay Pacific) ने भी आगामी 20 मार्च 2020 तक फ्लाइट्स कम कर दी है. एयरलाइन ने हर सप्ताह अपनी 49 उड़ान को घटाकर 36 कर दी है.
सिंगापुर एयरलाइन और उसके रीजनल कैरियर सिल्क एयर ने भी कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है. (रॉयटर्स)
सिंगापुर एयरलाइन और उसके रीजनल कैरियर सिल्क एयर ने भी कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है. (रॉयटर्स)
AIR INDIA: अगर आपने इस साल 30 जून तक चीन (China) जाने की प्लानिंग की है या फ्लाइट बुक करा रखी है तो आपके लिए परेशानी वाली खबर है. देश की इकलौती सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया (AIR INDIA) ने आगामी 30 जून तक चीन जाने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है. एयरलाइन ने यह बड़ा फैसला चीन में चल रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए लिया है. जाहिर है ऐसे में बड़ी संख्या में चीन जाने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कोरोनावायरस ने चीन के बाहर भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. दुनिया के कई देशों ने भी चीन जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है.
शंघाई और हॉन्गकॉन्ग जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित
शंघाई (Shanghai) और हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) जाने वाली फ्लाइट्स पर इसका असर दिखेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया की प्रवक्ता ने कहा है कि शंघाई और हॉन्गकॉन्ग जाने वाली फ्लाइट्स अगले तीन महीनों के लिए कैंसिल कर दी गई हैं. बता दें, एयर इंडिया की एक फ्लाइट हर रोज हॉन्ग कॉन्ग जाती है, जबकि दिल्ली से शंघाई के लिए एयर इंडिया की हफ्ते में छह फ्लाइट उड़ान भरती है. इसका असर चीन की एयरलाइन कंपनियों पर भी पड़ा है और चीन एयरलाइन शैंदौंग एयरलाइंस औऱ एयर चाइना ने भी भारत के लिए फ्लाइट कैंसिल कर दी है.
विदेशी एयरलाइन ने भी घटाई फ्लाइट्स
एयर इंडिया के इस फैसले के साथ ही हॉन्ग कॉन्ग की एयरलाइन कंपनी कैथे पैसिफिक (Cathay Pacific) ने भी आगामी 20 मार्च 2020 तक फ्लाइट्स कम कर दी है. एयरलाइन ने हर सप्ताह अपनी 49 उड़ान को घटाकर 36 कर दी है. एयरलाइन ने कम डिमांड की वजह से ये फैसला लिया है. उधर सिंगापुर एयरलाइन और उसके रीजनल कैरियर सिल्क एयर ने भी कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है. इसने अपने सभी नेटवर्क पर सर्विस कम कर दी है. सिंगापुर एयरलाइन की मुंबई और सिल्क एयर की कोच्चि फ्लाइट की संख्या में कमी आई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए भारत समेत दुनियाभर में सतर्कता बरती जा रही है. आने वाले दिनों में इसका असर और बड़े पैमाने पर देखने को मिल सकता है. दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था पर चीन में आई इस त्रासदी का असर होना तय माना जा रहा है. इसमें एविएशन सेक्टर भी प्रभावित हो रहा है.
01:27 PM IST