AIR INDIA ने चुनिंदा रूट के लिए शुरू की बुकिंग, डोमेस्टिक फ्लाइट 4 मई से भरेंगे उड़ान
AIR INDIA : चुनिंदा घरेलू हवाई मार्ग पर सफर के लिए 4 मई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए 1 जून से उड़ानें उपलब्ध होंगी. भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स को पूरी तरह रोक दिया गया है.
एयर इंडिया ने 31 मई 2020 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग रोक रखी है.(जी बिजनेस)
एयर इंडिया ने 31 मई 2020 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग रोक रखी है.(जी बिजनेस)
AIR INDIA : सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (AIR INDIA) ने 4 मई से चुनिंदा डोमेस्टिक रूट (Domestic flight) पर बुकिंग शुरू करने की शनिवार को घोषणा कर दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, साथ ही कंपनी 1 जून से इंटरनेशनल रूट (International flight) की बुकिंग भी लेगी. एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए हमने 3 मई 2020 तक अपनी सभी घरेलू और 31 मई 2020 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग रोक रखी है.
बयान के अनुसार, चुनिंदा घरेलू हवाई मार्ग पर सफर के लिए 4 मई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए 1 जून से उड़ानें उपलब्ध होंगी. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसे 19 दिन और बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया. इस दौरान देश में सभी तरह के सार्वजनिक परिवहन, रेलमार्ग और हवाई मार्ग ये यात्रा पर प्रतिबंध रहा. सिर्फ जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं की आवाजाही को ही इस दौरान अनुमति रही.
बता दें, करोनावायरस (Coronavirus) के चलते जारी लॉकडाउन से एयरलाइन सेक्टर को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स को पूरी तरह रोक दिया गया है. कंपनियों का कहना है कि इसका असर हमारे बैलेंस शीट पर पड़ना तय है. फिलहाल सरकारी विमान, मेडिकल इमरजेंसी और स्पेशल परमिशन वाले विमान ही उड़ रहे हैं. इंटरनेशनल फ्लाइट पहले से ही बंद हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
माना जा रहा है कि एयर इंडिया अगर फ्लाइट्स की शुरुआत करती भी है तो एयरलाइन को इसके लिए खास इंतजाम रखने होंगे. सरकार के निर्देश के मुताबिक, सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का खास ख्याल रखते हुए ऑपरेशन का काम करना होगा. आने वाले दिनों में यह देखने वाली बात होगी कि बाकी एयरलाइन क्या स्ट्रैटेजी अपनाती हैं.
07:16 PM IST