गर्मियों की छुट्टियों में फ्लाइट्स की टेंशन दूर, इन 11 शहरों के लिए मुंबई से चलेगी नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स
)
Air India Non Stop direct flights: गर्मियों की छुट्टियों में यदि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लाइट्स की टिकट एक बड़ी टेंशन होती है. ऐसे में एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को इस छुट्टी के मौसम में एक नई सौगात दी है. एयर इंडिया ने एक,दो नहीं बल्कि 11 शहरों के लिए नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स का ऐलान किया है. इनमें से कई शहरों के लिए रोजाना दो, तीन से लेकर चार फ्लाइट्स है. आप अपने टिकट्स www.airindia.com से बुक करवा सकते हैं.
Non Stop Direct Flights: इन रूट्स पर नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स
एयर इंडिया के ट्वीट के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद के लिए रोजाना दो नई नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स चलेंगी. जयपुर के लिए मुंबई से दो डेली नॉन स्टॉप फ्लाइट्स होगी. मुंबई टू नागपुर तीन नॉन स्टॉप डेली फ्लाइट्स हैं. वहीं, इस गर्मियों की छुट्टियों में गोवा जाने की प्लान कर रहे यात्रियों के लिए सबसे अधिक फ्लाइट्स हैं. मुंबई से गोवा के लिए रोजाना चार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स हैं. कोच्ची के लिए मुंबई से रोजाना चार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स शुरू होंगी. अमृतसर के लिए एक नॉन स्टॉप फ्लाइट रोज होगी.
Air India Non Stop Direct Flights: मुंबई से मैंगलोर, गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स
मुंबई से मैंगलोर के लिए एयर इंडिया की दो नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स चलेंगी. गुजरात के राजकोट के लिए मुंबई से दो नॉन स्टॉप डेली फ्लाइट्स चलेंगी. गुजरात के ही वडोदरा के लिए दो, दक्षिण के शहर कोयंबटूर से रोजाना एक डायरेक्ट नॉन स्टॉप फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. आपको बता दें कि एयर इंडिया ने इससे पहले यात्रियों के लिए स्पेशल ऑफर की घोषणा की थी. इसके तहत एयर इंडिया वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. बुकिंग की वैलिडिटी 14 मई से 28 मई 2023 तक है.
TRENDING NOW

Signature Global & Sai Silks IPO Listing: प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए दोनों कंपनियों के शेयर, जानें आगे क्या करें...

Fixed: ये Startup लाया FD का मार्केट प्लेस, तमाम बैंकों के रेट जानने से लेकर पैसे लगाने तक सब होगा एक ही जगह

मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्ट्रैटेजी, कहा - FIIs की बिकवाली और ग्लोबल मार्केट्स की कमजोरी से रहेगा दबाव
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Air India Non Stop Direct Flights: हज यात्रा के लिए स्पेशल फ्लाइट्स
एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) लगभग 19,000 तीर्थयात्रियों को लेकर जयपुर, चेन्नई, कोझिकोड और कन्नूर से स्पेशल हज उड़ाने संचालित करने वाली है. पहले चरण में, क्रमश: जयपुर और चेन्नई से मदीना और जेद्दा के लिए कुल 46 उड़ानें संचालित की जाएगी. जिसकी पहली उड़ान 21 मई को जयपुर से जा चुकी है. इसके बाद दूसरे चरण में, Air India 13 जुलाई से 2 अगस्त तक 43 उड़ानें संचालित करके तीर्थयात्रियों को जयपुर और चेन्नई वापस लाएगी.
RECOMMENDED STORIES

Venus Mission: चांद और सूरज के बाद अब शुक्र पर है ISRO की नजर, जानिए इसरो चीफ ने इस बारे में क्या कहा

रेलवे के 11 लाख कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी? बोनस बढ़ाने को लेकर मिनिस्ट्री से लगाई गुहार, ₹28 हजार का होगा फायदा!

घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर! सरकार दे सकती है होम लोन ब्याज सब्सिडी का तोहफा, मिडिल क्लास को होगा सीधा फायदा

EID Milad Bank Holiday: कब है ईद की छुट्टी- 27, 28 या 29 सितंबर? यहां चेक कर लें अपने शहर की बैंक हॉलीडे लिस्ट

मिडकैप स्टॉक्स में बनेगा तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट ने 3 दमदार स्टॉक्स पर दी खरीदारी की सलाह, जानें TGT-SL
10:58 pm