गर्मियों की छुट्टियों में फ्लाइट्स की टेंशन दूर, इन 11 शहरों के लिए मुंबई से चलेगी नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स
Air India Non Stop Direct Flights: गर्मियों की छुट्टियों में फ्लाइट्स की टेंशन भूल जाएं. एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए मुंबई से 11 अलग-अलग शहरों के लिए नॉन स्टॉप डेली फ्लाइट्स का ऐलान किया है. यहां पर चेक करें पूरी लिस्ट.
Air India Non Stop direct flights: गर्मियों की छुट्टियों में यदि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लाइट्स की टिकट एक बड़ी टेंशन होती है. ऐसे में एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को इस छुट्टी के मौसम में एक नई सौगात दी है. एयर इंडिया ने एक,दो नहीं बल्कि 11 शहरों के लिए नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स का ऐलान किया है. इनमें से कई शहरों के लिए रोजाना दो, तीन से लेकर चार फ्लाइट्स है. आप अपने टिकट्स www.airindia.com से बुक करवा सकते हैं.
Non Stop Direct Flights: इन रूट्स पर नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स
एयर इंडिया के ट्वीट के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद के लिए रोजाना दो नई नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स चलेंगी. जयपुर के लिए मुंबई से दो डेली नॉन स्टॉप फ्लाइट्स होगी. मुंबई टू नागपुर तीन नॉन स्टॉप डेली फ्लाइट्स हैं. वहीं, इस गर्मियों की छुट्टियों में गोवा जाने की प्लान कर रहे यात्रियों के लिए सबसे अधिक फ्लाइट्स हैं. मुंबई से गोवा के लिए रोजाना चार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स हैं. कोच्ची के लिए मुंबई से रोजाना चार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स शुरू होंगी. अमृतसर के लिए एक नॉन स्टॉप फ्लाइट रोज होगी.
Air India Non Stop Direct Flights: मुंबई से मैंगलोर, गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स
मुंबई से मैंगलोर के लिए एयर इंडिया की दो नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स चलेंगी. गुजरात के राजकोट के लिए मुंबई से दो नॉन स्टॉप डेली फ्लाइट्स चलेंगी. गुजरात के ही वडोदरा के लिए दो, दक्षिण के शहर कोयंबटूर से रोजाना एक डायरेक्ट नॉन स्टॉप फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. आपको बता दें कि एयर इंडिया ने इससे पहले यात्रियों के लिए स्पेशल ऑफर की घोषणा की थी. इसके तहत एयर इंडिया वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. बुकिंग की वैलिडिटी 14 मई से 28 मई 2023 तक है.
TRENDING NOW
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं होगी टिकट की किल्लत, 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कल से शुरू होगी बुकिंग
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Air India Non Stop Direct Flights: हज यात्रा के लिए स्पेशल फ्लाइट्स
एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) लगभग 19,000 तीर्थयात्रियों को लेकर जयपुर, चेन्नई, कोझिकोड और कन्नूर से स्पेशल हज उड़ाने संचालित करने वाली है. पहले चरण में, क्रमश: जयपुर और चेन्नई से मदीना और जेद्दा के लिए कुल 46 उड़ानें संचालित की जाएगी. जिसकी पहली उड़ान 21 मई को जयपुर से जा चुकी है. इसके बाद दूसरे चरण में, Air India 13 जुलाई से 2 अगस्त तक 43 उड़ानें संचालित करके तीर्थयात्रियों को जयपुर और चेन्नई वापस लाएगी.
10:58 PM IST