हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर, SpiceJet कर सकता है फ्लाइट टिकट में 15 फीसदी तक का इजाफा
Air Fare Price Hike: पैसेंजर्स के लिए महंगा होने वाला है हवाई सफर. स्पाइसजेट फ्लाइट के टिकटों में 10 से 15 फीसदी तक इजाफा कर सकती है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air Fare Price Hike: हवाई यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. एविएशन फ्यूल (ATF) की बढ़ती कीमतों और रुपये की गिरती वैल्यू से फ्लाइट टिकट महंगे होने वाले हैं. स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह (Ajay Singh) कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में तेजी ने हमारे पास फ्लाइट टिकट के किराए को बढ़ाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. सिंह ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन लागत को बेहतर बनाए रखने के लिए हवाई किराए (Air Fare) में कम से कम 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि जून 2021 के बाद से ATF की कीमतों में 120 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि टिकाऊ नहीं है और सरकारों, केंद्र और राज्य को ATF पर टैक्स को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा है.
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 16, 2022
✈️⛽️#SpiceJet चेयरमैन अजय सिंह का बयान : जरूरत पड़ने पर कम से कम 10-15% तक बढ़ा सकते हैं फेयर#ATF pic.twitter.com/0Scfyt3NsF
रुपये-डॉलर का भी असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट ने पिछले कुछ महीनों में फ्यूल की कीमतों में इस वृद्धइ का अधिक से अधिक बोझ उठाने की कोशिश की है, जो कि हमारे ऑपरेशन कॉस्ट से 50 फीसदी से अधिक है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भरतीय रुपये के कमजोर होने से एयरलाइंस पर और अधिक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि हमारी पर्याप्त लागत या डॉलर में आंकी गई है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
फिर बढ़े ATF कीमत
ATF की कीमतों में एक बार फिर 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद एटीएफ की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. आज से ATF कीमत 19757.13 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़कर 141232.87 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है.
1 जून को सस्ती हुई थी कीमतें
1 जून को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में करीब 1.3 फीसदी की राहत दी गई थी. इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमतों में 1,563.97 रुपये की गिरावट आई थी. 1 जून को दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 121,475.74 रुपये प्रति किलोलीटर थी.
01:55 PM IST