मॉनसून की पहली बारिश में ही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा, टर्मिनल-1 की छत का हिस्सा गिरने से 5 लोग घायल, 1 की मौत
दिल्ली की पहली बारिश ने ही हाल बुरा कर दिया है. बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर बड़ा हादसा हो गया. यहां छत का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक कार छत के नीचे दब गई, जिसके कारण 4 लोग घायल हो गए हैं.
दिल्ली की पहली बारिश ने ही हाल बुरा कर दिया है. बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर बड़ा हादसा हो गया. यहां छत का एक हिस्सा गिर गया. ये मलबा कई टैक्सियों पर गिरा, जिसके कारण 5 लोग घायल हो गए हैं और 1 की मौत हो गई है. जानकारी मिलने के बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें सुबह करीब 05:30 बजे मिली. छत के कारण क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों में और लोग न फंसे हों, ये सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया. इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मुआवजे का ऐलान संभव
इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण के टर्मिनल 1 की छत गिर गई है, जिसके कारण टर्मिनल 1 से आने-जाने वाली उड़ानें अगली सूचना तक बंद कर दी गई हैं. उड़ानों के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. एयरपोर्ट की इस घटना के बाद मुआवजे का भी ऐलान किया जा सकता है. घटना के बाद DGCA ने निर्देश जारी किए हैं कि एयरलाइंस यात्रियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं अल्टरनेट ऑप्शन के लिए App, पोर्टल, सोशल मीडिया पर जानकारी दें.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया निरीक्षण
घटना के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने X पर ट्वीट करके कहा कि 'टी1 दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने की घटना पर मैं खुद नजर रखे हुए हूं. हादसे पर सबसे पहले रिस्पांस करने वाली टीम घटनास्थल पर काम कर रही है. साथ ही एयरलाइंस को टी1 पर हादसे प्रभावित यात्रियों की सहायता करने के लिए कहा गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. बचाव कार्य जारी है. कुछ देर बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री खुद टी1 टर्मिनल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा की. टर्मिनल पर सभी आवश्यक बचाव कार्य किए जा रहे हैं.
Inspecting the T1 Terminal and reviewing with the officials.
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) June 28, 2024
All required rescue operations are being conducted at the terminal pic.twitter.com/6ck4ce39RY
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि दिल्ली में तड़के बारिश शुरू हो गई थी. बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. ठंडी हवाओं और बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. लेकिन इससे दिल्ली-एनसीआर में तमाम जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिन ऐसे ही जारी रहेगा.
10:48 AM IST