देश के और 20 एयरपोर्ट पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगी रोक, पहले से इतने पर है बैन
AAI : इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हाल में ही एएआई ने बड़े पैमाने पर एयरपोर्ट पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लगाया है. यह पर्यावरण सुरक्षा कानून के प्रावधानों के मुताबिक लगाया गया है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया फिलहाल देशभर में 90 से ज्यादा एयरपोर्ट का परिचालन करता है. (रॉयटर्स)
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया फिलहाल देशभर में 90 से ज्यादा एयरपोर्ट का परिचालन करता है. (रॉयटर्स)
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI ने देश के 35 एयरपोर्ट पर अब सिंगल यूज होने वाले प्लास्टिक पर रोक लगा रखी है. अब खबर आ रही है कि एएआई और 20 एयरपोर्ट पर भी इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रहा है. एएआई ने ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी में यह बात कही है. अपने ट्वीट में इस फैसले के पीछे पर्यावरण की सुरक्षा को अहम बताया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए हैं.
इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हाल में ही एएआई ने बड़े पैमाने पर एयरपोर्ट पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लगाया है. यह पर्यावरण सुरक्षा कानून के प्रावधानों के मुताबिक लगाया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का मानना है कि भविष्य की पीढ़ी की सुरक्षा के लिए पर्यावरण की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. इससे पहले एएआई ने देश के 34 एयरपोर्ट पर सिंगल यूज प्लासस्टिक के इस्तेमाल के अनुपालन के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) को इसमें निगरानी करने को कहा था.
#AAI द्वारा 35 हवाई अड्डों पर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सिन्गल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग निषेध कर दिया गया है, 20 अन्य हवाई अड्डों पर भी यह निषेध किया जा रहा है। पर्यावरण को दूषित होने से बचाना हमारा ध्येय है। #AAICares #WED2019 pic.twitter.com/U8VCa9Q1ek
— Airports Authority of India (@AAI_Official) June 2, 2019
बीते 31 जनवरी 2019 तक QCI द्वारा किए गए तीसरे पक्ष के मूल्यांकन के आधार पर; 16 हवाई अड्डों -इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, तिरुपति, त्रिची, विजयवाड़ा, देहरादून, चंडीगढ़, वडोदरा, मदुरै, रायपुर, विजाग, पुणे, कोलकाता और वाराणसी को एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त घोषित कर दिया गया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी फिलहाल देशभर में 90 से ज्यादा एयरपोर्ट का परिचालन करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिक्की की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का 43 प्रतिशत प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक या पैकेजिंग के रूप में किया जाता है. देश के कई राज्यों ने अपने यहां पॉलीथीन पर भी बैन लगाया है.
03:25 PM IST