साल 2023 में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई एंट्री; कीमत- ₹1 लाख से भी कम, जानें फीचर्स और रेंज
Year Ender 2023 Electric Scooter Launched: ग्रीन मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक क्रांति को देखते हुए कई कंपनियों ने भी साल 2023 में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) को लॉन्च किया.
Year Ender 2023 Electric Scooter Launched: देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर सरकार और कंपनियों की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. ग्रीन मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक क्रांति को देखते हुए कई कंपनियों ने भी साल 2023 में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) को लॉन्च किया. इस साल Simple Energy से लेकर OLA और TVS ने अपने प्रोडक्ट्स को भारतीय ऑटो बाजार में उतारा. अब साल 2023 खत्म होने जा रहा है और कुछही दिनों में 2024 का आगाज होने वाला है. ऐसे में साल खत्म होने से पहले रीकैप के तौर पर देख लेते हैं कि भारतीय ऑटो बाजार में किन-किन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने डेब्यू किया.
2023 में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए लॉन्च
1. Simple Dot One -
बंगलुरू बेस्ड सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने साल के जाते-जाते एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया. इसका नाम Simple Dot One है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 151 km है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 99999 रुपए है.
TRENDING NOW
2. TVS X
अगस्त में TVS ने अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 140 km है. कंपनी ने दुबई में जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 2.5 लाख रुपए है.
3. OLA S1X
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल कंपनी OLA ने अगस्त महीने में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. ये कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी रेंज 151 km है और इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है.
4. Kinetic Zulu
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Kinetic Green ने भारतीय ऑटो बाजार में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में मार्केट में Kinetic Zulu को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है और ये फुल चार्ज पर 104 किलोमीटर की रेंज देता है.
5. Ather 450s
Ather Energy ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. कंपनी का ये अबतक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी रेंज 90km है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपए है.
6. Gogoro CrossOver GX250
Gogoro ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके भारतीय बाजार में एंट्री की. इसका नाम Gogoro CrossOver GX250 है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 111 km है और कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रि स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
01:38 PM IST