World EV Day 2022: आखिर कैसे काम करती है इलेक्ट्रिक कार, कौन-कौन से बड़े कम्पोनेंट निभाते हैं भूमिका, समझिए टेक्नोलॉजी
World EV Day 2022: पारंपरिक फ्यूल इंजन (पेट्रोल-डीजल) वाली गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें तेज गति से चलती हैं, इसलिए वे ड्राइव करने में हल्की महसूस होती हैं.
World EV Day 2022: आज वर्ल्ड ईवी डे है. यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल दिवस (World EV Day). ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ध्यान जाना लाजिमी है. दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) के प्रति रुझान तेजी से बढ़ा है. लोग अब इलेक्ट्रिक कार पर बात करने लगे हैं. खरीदने की भी सोचने लगे हैं. क्या कभी आपने सोचा है कि जब इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल-डीजल या दूसरे फ्यूल से नहीं, बल्कि बैटरी से चलती है तो आखिर यह काम (How does the electric car engine work) कैसे करती है? है न सोचने वाली बात. इलेक्ट्रिक कार को चलाने में कुछ बड़े कम्पोनेंट मुख्य भूमिका निभाते हैं. तो आइए आज हम इसी बात पर चर्चा करते हैं.
इलेक्ट्रिक कार में जरूरी बड़े कम्पोनेंट
किसी भी इलेक्ट्रिक कार (electric car) में कुछ कम्पोनें की बड़ी भूमिका होती है. इनमें बैटरी, चार्ज पोर्ट,डीसी/डीसी कन्वर्टर, इलेक्ट्रिक टैक्शन मोटर, ऑनबोर्ड चार्जर, पावर इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर, थर्मल सिस्टम (कूलिंग), ट्रैक्शन बैटरी पैक और ट्रांसमिशन किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का आधार हैं.
कैसे काम करती हैं इलेक्ट्रिक कार
ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल, जिन्हें बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) भी कहा जाता है, मोटर को पावर देने वाली इलेक्ट्रिकल इनर्जी को स्टोर करने के लिए बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाता है. गाड़ी को इलेक्ट्रिक पावर सोर्स में प्लग करके बैटरियों को चार्ज किया जाता है. सहायक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के एक्सेसरीज को पावर देती है. इन्हीं पावर से कार के पहिये घूमते हैं. edfenergy के मुताबिक, पारंपरिक फ्यूल इंजन (पेट्रोल-डीजल) वाली गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें (How does the electric car engine work) तेज गति से चलती हैं, इसलिए वे ड्राइव करने में हल्की महसूस होती हैं.
तीन तरह के होते हैं इलेक्टिक कार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलेक्टिक कार(Electric Car) तीन तरह के होते हैं. एक प्लग-इन-इलेक्ट्रिक (Plug-in electric), जिसका मतलब होता है कि यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक से ही चलती है और इस पावर तभी मिलती है, जब इसे प्लग लगाकर चार्ज किया जाता है. edfenergy के मुताबिक, दूसरी,प्लग-इन-हाइबब्रिड (Plug-in hybrid), जिसका मतलब है कि मुख्य तौर पर तो यह कार इलेक्ट्रिसिटी पर ही चलती है लेकिन इसके साथ में पारंपरिक फ्यूल इंजन यानी पेट्रोल या डीजल इंजन भी होता है.
यानी चार्ज खत्म होने पर आप पेट्रोल या डीजल इंजन पर चला सकते हैं और कार को चार्ज करना पड़ेगा और तीसरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक (Hybrid-electric), यानी यह कार मुख्यतौर पर पेट्रोल या डीजल इंजन (How does the electric car engine work) से चलेगी लेकिन इसके साथ में इलेक्ट्रिक बैटरी भी होती है जो रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के जरिये चार्ज होती रहती है. इस कार की बैटरी को प्लग इन कर चार्ज नहीं करनी होती है.
03:57 PM IST