Women's Day: महिलाओं को Hyundai दे रही कार मेंटेनेंस के टिप्स, फ्री में मिल रहा रोड साइड असिस्टेंस
Women's Day: ह्युंदई मोटर इंडिया ने एक खास कैम्प लगाया है जिसमें महिला कस्टमर्स को कार की सर्विस की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसमें सर्विस बुकिंग से लेकर कार की डिलीवरी तक की प्रक्रियाओं के बारे में महिला कस्टमर जान सकेंगी.
ह्युंदई मोटर इंडिया ने यह पावर वूमेन कैम्प देशभर में 750 सर्विस वर्कशॉप्स में लगाया है. (जी बिजनेस)
ह्युंदई मोटर इंडिया ने यह पावर वूमेन कैम्प देशभर में 750 सर्विस वर्कशॉप्स में लगाया है. (जी बिजनेस)
Women's Day: दूसरी सबसे बड़ी घरेलू कार कंपनी ह्युंदई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के मौके पर महिलाओं के लिए एक खास पहल की है. इसमें महिला कस्टमर्स को फ्री में कार के मेंटेनेंट, सर्विस और दूसरी कई तरह की जानकारियों पाने का मौका मिल रहा है. कंपनी ने 6-8 मार्च 2020 तक एक खास पावर वूमेन कैम्प (Power Women Camp) लगाया है, जहां महिलाएं जाकर कार से जुड़ी जानकारियां पा सकती हैं. कंपनी इस कैम्प में हिस्सा लेने वाली महिला कस्टमर को एक साल के लिए रोड साइड असिस्टेंस बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है.
कैम्प में क्या होगा फायदा
ह्युंदई मोटर इंडिया ने यह पावर वूमेन कैम्प देशभर में 750 सर्विस वर्कशॉप्स में लगाया है. इस खास पहल पर कंपनी के नेशनल सर्विस हेड एस. पुन्नैवनम ने कहा कि ह्युंदई मोटर हमेशा कस्टमर से जुड़े रहने का प्रयास करती है. हमारे इस कैम्प का मकसद अपने कस्टमर से जुड़ना है ताकि हम उनकी लाइफ को आप आसान बना सकें. इस कैम्प के जरिये हम महिला कस्टमर्स में ऑटो से जुड़ी जानकारियां देने का प्रयास कर रहे हैं. इस कैम्प में महिलाओं को कई तरह के शानदार ऑफर मिलेंगे.
(आईएएनएस)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
क्या सिखाया जाएगा
कैम्प में महिला कस्टमर्स को कार की सर्विस की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसमें सर्विस बुकिंग से लेकर कार की डिलीवरी तक की प्रक्रियाओं के बारे में महिला कस्टमर जान सकेंगी. इसके अलावा व्हीकल मेंटेनेंस में क्या करें और क्या न करें, इस बारे में बताया जाएगा. एक्सपर्ट से महिलाएं सवाल-जवाब भी कर सकती हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके अलावा इस कैम्प में भाग लेने वाली वैसी कस्टमर जिनकी कार 6 साल तक पुरानी होगी, उन्हें एक साल का रोड साइड असिस्टेंस फ्री में ऑफर किया जाएगा. ह्युंदई मोटर इंडिया भारत में फिलहाल 12 कार मॉडल की बिक्री करती है. इसमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी कारें भी शामिल हैं. कंपनी के भारत में 517 डीलर हैं और 1330 से ज्यादा सर्विस प्वाइंट हैं.
01:13 PM IST