FASTag लगाकर टोल टैक्स पर बचाएं दोगुना टोल, ऐसे सेव होगा आपका पैसा
देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से फ़ास्ट टैग ले सकते हैं. ऑनलाइन आप अमेज़न से भी फास्टैग खरीद सकते हैं.
फास्टैग से जुड़ी कई दिक्कतों को आप एक फोन कॉल के जरिये सुलझा सकते हैं.
फास्टैग से जुड़ी कई दिक्कतों को आप एक फोन कॉल के जरिये सुलझा सकते हैं.
देश मे इलेक्ट्रॉनिक टोल (electronic toll) को बढ़ावा देने और मुसाफिरों को सुविधा देने के मकसद से देशभर के सभी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर फास्टैग (FASTag) अनिवार्य होने जा रहा है. सरकार 1 दिसंबर से नेशनल हाईवे (National Highways) पर फ़ास्ट टैग या आरएफआईडी (RFID) को जरूरी करने जा रही है. 1 दिसंबर से बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा.
फ़ास्ट टैग या आरएफआईडी
आरएफआईडी (RFID) या रेडियो फ्रीक्वेंसी इन्फ्रारेड (radio frequency identification) डिवाइस दरअसल, एक छोटी चिप या स्टीकर होता है जिसे आप अपनी गाड़ी के आगे वाले शीशे पर चिपका सकते हैं. इसी स्टीकर या चिप को फास्टैग (FASTag) कहते हैं. फास्टैग लगी गाड़ी जब नेशनल हाईवे या किसी टोल प्लाजा (Toll Plaza) से गुजरेगी तो वहां टोल नाके पर लगे हाई डेफिनिशन कैमरा गाड़ी के आरएफआईडी या फास्टैग को स्कैन कर लेंगे और टोल भुगतान अपनेआप ही इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो जाएगा.
यदि वह गाड़ी 24 घंटे के दौरान उस टोल को वापस क्रॉस करने के लिए आती है तो उससे कोई चार्ज नहीं लिया जाता, बल्कि उसके अकाउंट से अप-डाउन वाली पेमेंट कट होती है. अब नए वाहनों पर तो ये फास्टैग लग कर ही आते हैं. पुराने वहानों के लिए फ़ास्ट टैग को खरीदना और लगना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे बनेगा आरएफआईडी
आरएफआईडी किसी भी बैंक में बनवाया जा सकता है. 1 दिसंबर से देशभर के टोल कैशलेस होने जा रहे हैं. ऐसे में कई टोल पर बैंक अधिकारी-कर्मचारी बैठा दिए गए हैं, ताकि वाहन चालक वहीं से फास्टैग लेने का प्रोसेस पूरा कर सके. इसके लिए वाहन चालक को अपने वाहन की आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटोस्टेट कॉपी की आवश्यकता होती है.
यहां से ले सकते हैं FASTag
देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से फ़ास्ट टैग ले सकते हैं. ऑनलाइन आप अमेज़न से भी फास्टैग खरीद सकते हैं. PAYTM के जरिये भी फ़ास्ट टैग खरीदा जा सकता है. यही नही देश के बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है.
आप फास्टैग कहां-कहां से खरीद सकते हैं इस बात की जानकारी ihmcl. com पर जाकर ले सकते हैं.
फास्टैग रिचार्ज करवाएं
प्रीपेड मोबाइल फोन की तरह फास्टैग को भी समय-समय पर रिचार्ज करवाना पड़ता है. रिचार्ज कराने के लिए अपने मोबाइल पर MY FASTTAG ऐप डाउनलोड कर फ़ास्ट टैग को लिंक करे. फिर UPI या बैंक अकाउंट के जरिये आप मोबाइल ऐप की मदद से फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं.
एक दिसंबर से होगा बदलाव
1 दिसंबर से जो भी गाड़ी टोल पर आएगी और उस आरएफआईडी (RFID) टैग लगा होगा तो टोल पर लगा कैमरा उसे डिटेक्ट करेगा. गाड़ी ने फास्टैग लिया होगा तो उसके अकाउंट से टोल की राशि स्वयं कट जाएगी और सामने लगा ऑटोमैटिक बैरियर खुल जाएगा. इससे गाड़ी आसानी से टोल से गुजर जाएगी.
देना होगा दोगुना टोल
अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग (FASTag) नहीं है और आप टोल प्लाजा पर गलत लेन में गाड़ी ले जाते हैं तो पेनल्टी के तहत आपको दोगुनी टोल राशि का भुगतान करना पड़ सकता है.
फ़ास्ट टैग के फायदे
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी (National Highways Authority) और टोल अधिकारियों का मानना है कि इस प्रक्रिया के लागू होने से न केवल डिजिटलाइजेशन होगा और कैशलेस प्रक्रिया शुरू होगी, बल्कि वाहन चालकों का काफी समय भी बचेगा. टोल नाके पर लगने वाली वाहनों की लंबी लाइनों से भी छुटकारा मिलेगा. इस प्रक्रिया में एक गाड़ी में 10 से 30 सेकंड का समय ही लगता है.
टोल पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी कतार और उससे होने वाले प्रदूषण से भी राहत मिलेगी. चूंकि इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन बढ़ेगा तो टोल नाके पर होने वाली हेरा-फेरी या टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी.
देखें Zee Business LIVE TV
शिकायत होने पर
फास्टैग से जुड़ी कई दिक्कतें जैसे फास्टैग का ठीक से स्कैन ना होना, फ़ास्ट टैग का डैमेज या टूटने पर या फिर अकाउंट में पैसा होने पर टोल नहीं दे पाने जैसी दिक्कतों को आप एक फोन कॉल के जरिये सुलझा सकते हैं. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करके, या फिर हाईवे ऑथोरिटी की वेबसाइट www.ihmcl.com या MyFastTag मोबाइल ऐप के जरिये फास्टैग से जुड़ी दिक़्क़तों को दूर कर सकते हैं.
04:37 PM IST