वोल्वो की इस गाड़ी से प्रीमियम गाड़ियों को मिलेगी जबरदस्त टक्कर, कंपनी जल्द ही भारत लाएगी ये कार
ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो अपनी नई S60 T6 कार को वर्ष 2019 में भारत में लांच करने की तैयारी कर रही है. यह गाड़ी देश में प्रचलित कई प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगी.
वोल्वो अपनी इस गाड़ी को भारतीय बाजार में उतराने की कर रहा तैयारी (फाइल फोटो)
वोल्वो अपनी इस गाड़ी को भारतीय बाजार में उतराने की कर रहा तैयारी (फाइल फोटो)
ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो अपनी नई S60 T6 कार को वर्ष 2019 में भारत में लांच करने की तैयारी कर रही है. यह गाड़ी देश में प्रचलित कई प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगी. इस गाड़ी से मुख्य रूप से BMW 3 Series, Mercedes-Benz C-Class और Audi A4 श्रेणी की गाड़ियों को तगड़ी टक्कर मिलेगी. कंपनी को इस गाड़ी से काफी उम्मीदें हैं. वहीं कंपनी अगले वर्ष की दूसरी छमाही में इस गाड़ी को भारत में लांच करने की योजना पर काम कर रही है.
ये हैं इस गाड़ी की खूबियां
कंपनी इस गाड़ी को अपने नॉर्थ कैरोलीना स्थित प्लाट में बनाने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस गाड़ी की कीमत बाजार में मौजूद प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियों को ध्यान में रखते हुए काफी प्रतिस्पर्धी रख सकती है. कहा जाए तो यह गाड़ी बेहद आधुनिक फीसर्च के साथ कंप्लीट पैकेज हो सकती है. ये वॉल्वो की पहली गाड़ी होगी जिसमें डीजल इंजन ऑफर नहीं किया जाएगा. यह गाड़ी एक स्पोर्टी सेडान गाड़ी का अनुभव देती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये हैं इस गाड़ी के फीचर्स
इस गाड़ी में 19 इंच ऊंचा व्हील बेस दिया गया है. जो गाड़ी को काफी ऊंचाई देता है. वहीं क्रोम ग्रिल है जो इस गाड़ी को काफी आकर्षक बनाना है. इस गाड़ी का लुक भी इस श्रेणी की गाड़ियों में सबसे आकर्षक है.
काफी आरामदायक है यह गाड़ी
यह गाड़ी बाहर से देखने में भले ही छोटी सेडान जैसी दिखे लेकिन अंदर इस गाड़ी में आपको काफी स्पेस फील होगा. गाड़ी के अंदर जो मैटेरियल प्रयोग हुआ है वह बेहद प्रीमियम स्तर की गाड़ी का ऐहसास कराता है. गाड़ी के डेशबोर्ड पर 09 इंच की टच स्क्रीन दी गई है. इसमें एक बेहतरीन इनफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है जैसा वॉलवो की अन्य गाड़ियों में दिया जाता है. गाड़ी में आप अपने स्मार्ट फोन को भी आसानी से कनेक्ट कर पांएगे. इसमें सभी तरह की कनेक्टिविटी के ऑप्शन दिए गए हैं.
गाड़ी में है ताकतवर इंजन
इस गाड़ी में दो लीटर का इंजन दिया गया है. साथ ही इसके साथ चार मोटरें लगी हैं जो टर्बो चार्जड हैं. ये लगभग 5700 आरपीएम की पावर पैदा करती हैं. इस गाड़ी में लगभग 400 मीटर प्रति मीटर का टॉर्क पैदा होता है. गाड़ी में पावर डिस्टीब्यूशन सिस्टम बेहतर होने से आपको बेहतर स्पीड मिलेगी. आप गाड़ी में डायनेमिक ड्राइव मोड को भी चुन सकते हैं. इस गाड़ी का बेहतरीन सस्पेंशन आपको स्पोर्टी ऐहसास देता है. यदि आप स्पोर्टी सेडान की तलाश में हैं तो यह गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प होगी.
11:07 AM IST