TVS Motors ने यहां लॉन्च किए 7 नए प्रोडक्ट, Apache 180, Delux Plus समेत कई मॉडल शामिल
TVS Motors Launches New Products: कंपनी ने Apache 180 और Neo NX समेत कई फीचर्स को अफ्रीका के घाना के बाजार में उतारा है. कंपनी ने कई सारे नए मॉड्ल्स को घाना के बाजार में पेश किया है.
TVS Motors ने अफ्रीका में लॉन्च किए नए प्रोडक्ट्स
TVS Motors ने अफ्रीका में लॉन्च किए नए प्रोडक्ट्स
TVS Motors Launches New Products: देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चर्र कंपनी TVS Motors ने अफ्रीका के घाना (Ghana) में अपने नए 7 प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. सोमवार को कंपनी ने ये 7 नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने Apache 180 और Neo NX समेत कई फीचर्स को अफ्रीका के घाना के बाजार में उतारा है. कंपनी ने कई सारे नए मॉड्ल्स को घाना के बाजार में पेश किया है. बता दें कि देश में TVS Motors का बड़ा नाम है और ये टू व्हीकल सेगमेंट में दमदार प्रदर्शन करती है. इतना ही नहीं, ये कंपनी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी में से एक है. कंपनी ने कई सारी बाइक्स को भारतीय बाजार में उतारा हुआ है.
टू-थ्री व्हीलर समेत कई प्रोडक्ट्स हुए पेश
TVS Motor कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट इंटरनेशनल बिजनेस राहुल नायक ने एक बयान में कहा कि इस बात को लेकर हमें खुशी है और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में को और मजबूत करने पर गर्व महसूस हो रहा है. राहुल नायक ने अपने बयान में कहा कि घाना में ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मोटरसाइकिल और थ्री व्हीलर्स को बाजार में उतारा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राहुल नायक ने कहा कि घाना के लोग दैनिक और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को पूरा करने के लिए इन व्हीकल का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रोडक्ट अफ्रीकी मार्केट की मांग को पूरा करने के लिए अलग से तैयार किए गए हैं.
इन देशों में कंपनी का बिजनेस
नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के साथ, कंपनी का लक्ष्य परेशानी मुक्त अनुभव, बेजोड़ बिक्री के बाद सेवा और सस्ती वास्तविक पुर्जे ऑफर करना है. TVS Motors दुनिया की पांच टॉप टू-व्हीलर कंपनियों में से एक है. कंपनी का प्रेजेन्स 80 देशों में है, जिसमें अफ्रीका, साउथ ईस्ट एशिया, इंडियन सब कॉन्टिनेंट, लेटिन अमेरिका और मिडल ईस्ट शामिल हैं.
TVS Motor Company launches new Products in Ghana, Africa
— Swati Khandelwal Jain (@SwatiKJain) March 27, 2023
· Introduces - TVS Neo NX
· TVS HLX Series (HLX 125, HLX 150 & HLX 150X) & TVS Apache 180
· TVS King series
@tvsmotorcompany @ZeeBusiness pic.twitter.com/7ohXlCOeWS
Ghana में ये प्रोडक्ट किए लॉन्च
कंपनी ने घाना में जिन प्रोडक्ट को लॉन्च किया उसमें The Bebek - TVS Neo NX, TVS HLX series – HLX 125, HLX 150 & HLX 150X, TVS Apache 180 और TVS King series - Deluxe & Deluxe Plus ISG शामिल हैं.
'TVS Motors के प्रोडक्ट शानदार'
इसके अलावा Arash Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर देव बुलानी ने इस मौके पर कहा कि हम टीवीएस मोटर कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने के लिए तैयार है और खुश हैं. पार्टनरशिप कर हम घाना में मोबिलिटी सॉल्यूशन्स लेकर आएंगे, जो अलग-अलग ग्राहकों की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि TVS Motors के प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी, क्वालिटी, सेफ्टी, डिजाइन फीचर्स के लिए जाने जाते हैं. इन नए 7 प्रोडक्ट्स के जरिए घाना में ग्राहकों को स्ट्रॉन्ग कनेक्शन में काफी मदद मिलेगी.
03:28 PM IST