TVS का आकर्षक ऑफर, बाइक-स्कूटर खरीदने पर 16300 रुपये तक बचाएं
TVS: ग्राहकों को Scooty Pep+,WEGO 110, Jupiter, NTORQ125, Victor, Star City+ और स्पोर्ट मॉडल पर छूट प्राप्त होंगे. बाइक या स्कूटर के लिए लोन महज 15 मिनट में ही मिल जाएगा.
कंपनी एक्सचेंज बोनस के तौर पर 4000 रुपये का ऑफर कर रही. (फोटो - जी न्यूज़)
कंपनी एक्सचेंज बोनस के तौर पर 4000 रुपये का ऑफर कर रही. (फोटो - जी न्यूज़)
अगर आप बाइक या स्कूटर अपने घर लाने की तैयारी में हैं तो आपके पास इसकी खरीद करने पर 16300 रुपये तक बचाने का शानदार ऑफर है. यह ऑफर दे रही है दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस. इस ऑफर में आप महज 3250 रुपये डाउनपेमेंट देकर स्कूटर घर ला सकते हैं. कंपनी के विज्ञापन के मुताबिक, ग्राहकों को Scooty Pep+,WEGO 110, Jupiter, NTORQ125, Victor, Star City+ और स्पोर्ट मॉडल पर छूट प्राप्त होंगे. हालांकि कंपनी का ये भी कहना है कि इसमें बदलाव भी हो सकता है.
ये है 16300 रुपये तक बचाने का गणित
इस खास ऑफर में ग्राहक के पास कुल मिलाकर 16300 रुपये तक का लाभ प्राप्त करने का अच्छा मौका है. ग्राहक को कुछ चुनिंदा बाइक पर 6300 रुपये तक की बचत होगी. इसी तरह कंपनी एक्सचेंज बोनस के तौर पर 4000 रुपये का ऑफर कर रही है. इसके अलावा पेटीएम मॉल 6000 रुपये तक का लाभ प्रदान कर रही है. इस प्रकार आप कुल 16300 रुपये तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
ये हैं कुछ शर्तें
टीवीएस की इस पेशकश में कुछ खास बात हैं जिनका आपको ध्यान रखना होगा. इसमें 3250 रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीदारी सिर्फ Scooty Pep+ पर ही लागू है. साथ ही 6300 रुपये तक की बचत सिर्फ टीवीएस NTORQ125 मॉडल पर ही लागू है. इसके अलावा पेटीएम मॉल का ऑफर 28 फरवरी 2019 तक लागू है.
TRENDING NOW
फाइल फोटो
15 मिनट में मिलेगा लोन
अगर आपके पास पैसे तत्काल नहीं हैं तब भी आप भी बिना किसी लंबी कागजी प्रक्रिया के लोन प्राप्त कर सकते हैं. खास बात यह है कि आपको टीवीएस की बाइक या स्कूटर के लिए लोन महज 15 मिनट में ही मिल जाएगा. कंपनी का कहना है कि इसके लिए ग्राहक को तीन महीने की बैंक डिटेल देनी होगी और आईडी प्रूफ देना होगा.
05:13 PM IST