Fortuner के चाहने वालों के लिए खास खबर, इस SUV को देखकर झूम उठेंगे ग्राहक
Toyota के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. खासकर Fortuner की सवारी करने वालों को यह खबर और भाएगी. दरअसल, कंपनी पॉप्युलर एसयूवी Fortuner का फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है.
Toyota के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. खासकर Fortuner की सवारी करने वालों को यह खबर और भाएगी. दरअसल, कंपनी पॉप्युलर एसयूवी Fortuner का फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है. इसकी बाजार में आमद 2020 के मिड में होने की संभावना है. कंपनी की ओर से हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कई बदलाव किए गए हैं, जो SUV का लुक और दमदार बनाते हैं.
सबसे बड़ा बदलाव SUV के फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक है, जो मौजूदा मॉडल से एकदम अलग होगा. इसमें नई Grill और Bumper बदल गया है. यह कंपनी RAV4 और Raize जैसी नई SUV जैसा है.
फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का Grill पहले से Slim है. इस पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश है. Bumper के साथ ट्राइऐंगल-शेप में फॉक्स एयर इंटेक्स हैं. SUV की हेडलाइट में भी बदलाव किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि Toyota ने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन ‘वेलफायर-Vellfire’ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी की यह लक्जरी कार खुद चार्ज होती है. नई वेलफायर ईंधन कम खपत में ग्राहकों को अच्छा अनुभव प्रदान करती है. साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी कम करती है.
कंपनी का कहना है कि Vellfire कार में ढाई लीटर के चार सिलेंडर वाला गैसोलिन हाइब्रिड इंजन है जो 115 हॉर्स पावर की क्षमता प्रदान करता है. वहीं फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर 143 ps की पावर और रियर मोटर 68ps की पावर जनरेट करेगी.
इससे पहले टोयोटा (Toyota) ने सुजुकी (Suzuki) मोटर कॉर्प के साथ काम करने का ऐलान किया था. कंपनियों का कहना था कि वे एक-दूसरे ब्रांड की कुछ कारें बेचेंगी. उस समय तय हुआ था कि मारुति हर साल 25 हजार बलेनो कारें टोयोटा मोटर को बेचने के लिए देगी. टोयोटा इतनी कारें क्रॉस बैज प्रोडक्ट करार के तहत बेचेगी.
Zee Business Live TV
ऑटो बाजार में पहले भी हुआ है ऐसा
ऑटो बाजार में यह नई पहल नहीं है कि जब दो ऑटो कंपनियां एक-दूसरे की कारें बेचेंगी. 1 साल पहले भी इन दोनों कंपनियों ने ऐसा करार किया था. दोनों ने मिलकर भारतीय बाजार के लिए एक-दूसरे को बिजली और पेट्रोलियम ईंधन, दोनों तरह से चलने वाली कुछ हाइब्रिड कारों और अन्य वाहनों की आपूर्ति करने का करार किया था.
04:20 PM IST