₹1 लाख से कम के ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज होने पर देते हैं जबरदस्त रेंज
आइए जानते हैं ऐसे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) के बारे में, जो 1 लाख रुपये (electric scooter under 1 lakh) के बजट में फास्ट चार्जिंग होने का दावा करती हैं.
Top Electric Scooters Under 1 lakh: बदलते समय के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का क्रेज भी यंगस्टर्स में बढ़ रहा है. कंपनियां भी कस्टमर्स की जरूरत और जेब को देखते हुए नए-नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मॉडल लॉन्च कर रही हैं. सिटी राइड के लिहाज से बात करें तो आप सिंगल चार्ज में अपनी जरूरत का ट्रैवल कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) के बारे में, जो 1 लाख रुपये (electric scooter under 1 lakh) के बजट में फास्ट चार्जिंग होने का दावा करती हैं.
1. Ola S1X
ओला कंपनी दावा करती है कि उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल S1X 7.5 घंटे में 3 किलोवाट की बैटरी सेट को 0% से 100% चार्ज कर देती है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला हाइपर चार्जर से 15 मिनट चार्ज करते हैं तो आप लगभग 50 किलोमीटर की रेंज आसानी से टच कर सकते हैं. ओला S1X की रेंज करीब 151 किलोमीटर की है. इसकी कीमत 1 लाख से कम है.
2. Greta Electric Glide
इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी मिलेगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 100 KM की ड्राइविंग रेज देगा. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में कम से कम 2.5 घंटे का समय लगेगा. इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, फ्रंट ग्लोव बॉक्स, लाइट डिजाइनर कंलोस और 'एक्स्ट्रा-लार्ज लेक रूप दिया गया गया है. इस मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 80,000 रुपये है.
3. AMO Electric Jaunty
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 59,966 - 90,064 रुपये तक है. एक बार फुल चार्ज होने पर 90 तक किलोमीटर की रेंज देता है. ये स्कूटर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है.
4. Joy E Bike Wolf
जॉय ई बाइक की वुल्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर जीरो से 100% फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय ले लेती है. लेकिन फास्ट चार्जर की मदद से आप इसको करीब 2.5 घंटे में ही फुल चार्ज कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 90 किलोमीटर है कीमत की बात करें तो यह आपको 83,662 - 95,298 रुपए में मिल जाएगी.
5. Ampere Zeal EX
लगभग 96,690 रुपये की कीमत वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60v, 2.3 kWh एडवांस लिथियम बैटरी के साथ आता है, जिसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 50-55 किमी. प्रति घंटा हो सकती है.
02:11 PM IST