इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन बढ़ाएगी यह दिग्गज कंपनी, खरीदेगी GM का प्लांट
टेस्ला (Tesla) फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने जनरल मोटर्स (GM) के बंद पड़े संयंत्र को खरीदने में रुचि दिखाई है
उत्तरी अमेरिका में जीएम की फैक्टरी को खरीदेंगे मस्क. (फाइल फोटाे)
उत्तरी अमेरिका में जीएम की फैक्टरी को खरीदेंगे मस्क. (फाइल फोटाे)
टेस्ला (Tesla) फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने जनरल मोटर्स (GM) के बंद पड़े संयंत्र को खरीदने में रुचि दिखाई है, ताकि अपनी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन बढ़ा सकें. सीबीएस न्यूज को दिए साक्षात्कार में मस्क ने कहा कि 'संभव है', वह उत्तरी अमेरिका में जीएम की फैक्टरी को खरीदेंगे, अगर कंपनी 'उस संयंत्र का इस्तेमाल नहीं करने जा रही है और उसे बेचना चाहेगी.'
पहले भी खरीदा था संयंत्र
वाशिंगटन एक्जामिनर के मुताबिक, टेस्ला ने 2010 में कैलिफोर्निया के फ्रीमोंट में एक संयंत्र खरीदा था, जोकि संयुक्त रूप से जनरल मोटर्स और टोयोटा के स्वामित्व में था. इसके बंद होने के तुरंत बाद टेस्ला ने इस संयंत्र को 4.2 करोड़ डॉलर में खरीदा था. जीएम ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह उत्तरी अमेरिका में अपने 3 एसेंबली फैक्ट्रियों को बंद करने जा रही है.
TRENDING NOW
इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण बढ़ाएगी टेस्ला
मस्क ने कहा, "टेस्ला का जोर इलेक्ट्रिक वाहनों को टिकाऊ परिवहन के रूप में बढ़ावा देने पर है और वह पर्यावरण की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. यह आज मनुष्यों के सामने खड़ी सबसे गंभीर समस्या है."
09:55 AM IST