Tesla को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान, कहा- भारत में EVs की मैन्युफैक्चरिंग से कंपनी को होगा फायदा
नितिन गडकरी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि, वह दिन दूर नहीं जब देश में सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत, पेट्रोल गाड़ियों की कीमत से कम होगी.
नितिन गडकरी ने कहा कि टेस्ला अगर भारत में EVs की मैन्युफैक्चरिंग करेगी तो उनका भी फायदा होगा. (फोटो: twitter.com/nitin_gadkari)
नितिन गडकरी ने कहा कि टेस्ला अगर भारत में EVs की मैन्युफैक्चरिंग करेगी तो उनका भी फायदा होगा. (फोटो: twitter.com/nitin_gadkari)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, अगर अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाती है, तो इससे कंपनी को भी फायदा होगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश में सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत, पेट्रोल गाड़ियों की कीमत से कम होगी. उन्होंने कहा कि, ‘‘टेस्ला अगर भारत में इलेक्ट्रिक कार का विनिर्माण करेगी तो उनका भी फायदा होगा.’’
Addressing IFGE's Conference on Financing EVs and Bioenergy sector in India https://t.co/aR9vYINaFS
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 2, 2022
चीन से आयात पर आपत्ति
गडकरी ने इससे पहले 26 अप्रैल को कहा था कि अगर टेस्ला भारत में अपने ईवी का विनिर्माण करने को तैयार है तो ‘‘कोई समस्या नहीं है’’, लेकिन कंपनी को चीन से कारों का आयात नहीं करना चाहिए. उन्होंने रायसीना डायलॉग में कहा था, ‘‘अगर एलन मस्क (टेस्ला के सीईओ) भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए तैयार हैं, तो कोई समस्या नहीं है ... भारत आओ, निर्माण शुरू करो, भारत एक बड़ा बाजार है, वे भारत से निर्यात कर सकते हैं.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले साल भारी उद्योग मंत्रालय ने टेस्ला से कहा था कि सरकार द्वारा किसी भी कर रियायत पर विचार करने से पहले जरूरी है कि कंपनी भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करे.
06:37 PM IST