Tata Punch की दीवानगी अब सीएनजी में भी! आज होगी लॉन्च; मिलेंगे Sunroof समेत कई फीचर्स
Tata Punch iCNG To Be Launch Today: कंपनी ने सबसे पहले इस कार को इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था. उस समय कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट नहीं बताई थी लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि आज कंपनी इस कार को लॉन्च कर सकती है.
Tata Punch iCNG To Be Launch Today: देश की दिग्गज कार और कमर्शियल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ग्राहकों को सीएनजी वेरिएंट में एक और धमाकेदार मॉडल लेकर आने वाली है. कार का नाम है Tata Punch. कंपनी अब इस कार के सीएनजी वेरिएंट (Tata Punch iCNG) को भी लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने Tata Altroz iCNG को लॉन्च किया था और अभी इस टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी Tata Punch iCNG को लॉन्च करने वाली है. बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इस कार को इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था. उस समय कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट नहीं बताई थी लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि आज कंपनी इस कार को लॉन्च कर सकती है.
Tata Punch iCNG का लॉन्च
Tata Motors Cars ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. कंपनी ने इस पोस्ट में एक फोटो जारी किया है. पोस्ट में लिखा है कि क्या आप OMG फील करने के लिए तैयार हैं...कंपनी ने आगे कहा कि हमारी ट्विन सिलेंडर iCNG रेंज कल लॉन्च होने वाली है.
Ready to make you go OMG! with…
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) August 3, 2023
our twin cylinder iCNG range that launches tomorrow 😍🤯
Stay tuned!#OMGitsCNG #TataiCNGRange #LaunchingSoon #1DayToGo pic.twitter.com/0bEoWV15SZ
Tata Punch iCNG में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी
Tata Altroz iCNG की तरह इस कार में भी आपको ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी. यानी कि इस कार में सीएनजी गैस के दो छोटे-छोटे सिलेंडर मिलेंगे. इस कार के कार्गो में 30 लीटर के 2 छोटे-छोटे सिलेंडर दिए जाएंगे. हालांकि कंपनी ने कुछ डिलरशिप में इस कार की अनौपचारिक तौर पर बुकिंग को शुरू कर दिया है. ऐसा हो सकता है कि कंपनी आज से इस कार की आधिकारिक बुकिंग को शुरू कर दें.
Tata Punch iCNG में मिल सकते हैं ये फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि टाटा पंच सीएनजी में वॉयस असिस्ट्स इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल सकती है. इसके अलावा कार में फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और रियर USB टाइप सी चार्जिंग प्वाइंट भी मिल सकता है. कार में 210 लीटर का बूटस्पेस मिल सकता है.
Tata Punch iCNG में पावरट्रेन
इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. टाटा पंच सीएनजी की कीमत पेट्रोल वर्जन से 50000-60000 रुपए ज्यादा हो सकती है. ये कार फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार है. बता दें कि Tata Punch iCNG का सीधा मुकाबला Hyundai Exter CNG के साथ हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:37 AM IST