Tata Motors की सफारी और हैरियर का Bharat-NCAP में जलवा, एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में मिली 5 स्टार रेटिंग
Bharat NCAP 5 Star Ratings: टाटा मोटर्स की SUV सफारी और हैरियर को Bharat-NCAP की तरफ से एडल्ट और बच्चों की सुरक्षा के लिए फाइव स्टार रेटिंग मिली है.
Bharat NCAP 5 Star Ratings: टाटा मोटर्स की SUV सफारी और हैरियर भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat-NCAP) की तरफ से एडल्ट और बच्चों की सुरक्षा के लिए फाइव स्टार रेटिंग पाने वाली पहली गाड़ियां बन गई हैं. इस साल अगस्त में सरकार ने ऑटोमोबाइल्स के लिए भारत के अपने खुद के इंडिपेंडेंट सेफ्टी परफॉरमेंस इवैल्यूवेशन प्रोटोकॉल Bharat-NCAP को लॉन्च किया था.
गडकरी ने दी बधाई
गडकरी ने कहा, "मुझे खुशी है कि आज 5-स्टार रेटिंग पाने वाले पहले दोनों वाहन टाटा मोटर्स (Tata Motors) के हैं. मैं उन्हें उच्चतम संभावित रेटिंग के साथ इस प्रतिष्ठित प्रमाणन के पुरस्कार के लिए और भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित वाहन पेश करने की उनके विरासत को जारी रखने के लिए बधाई देता हूं."
We are honoured to receive the maiden Bharat-NCAP certification with an exemplary 5-star rating for two of our vehicles from the Hon’ble Minister of Road Transport & Highways, Shri Nitin Gadkari ji.
— Tata Motors (@TataMotors) December 20, 2023
We acknowledge and appreciate the collaborative efforts of the Government,… https://t.co/grBQOVowK1
Congratulations to @TataMotors for the historic achievement! 💐
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 20, 2023
Presenting the first-ever Bharat - NCAP 5-star rating 🌟🌟🌟🌟🌟certification to the new Safari and Harrier is a momentous stride in enhancing consumer safety. BNCAP stands as India's independent advocate for… pic.twitter.com/rhRUAhPhHV
ग्राहकों को होगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि Bharat-NCAP एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह ग्राहकों को विभिन्न वाहनों के सुरक्षा पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिए एक विश्वसनीय, वस्तुनिष्ठ स्कोर प्रदान करता है. सूचित ग्राहकों द्वारा सर्वोत्तम निर्णय लेने से देश में सुरक्षित वाहनों के प्रति बढ़ती प्राथमिकता को बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स में, सुरक्षा हमारे DNA के मूल में है और हम अपने दो वाहनों के लिए अनुकरणीय 5-स्टार रेटिंग के साथ इस पहले Bharat-NCAP को पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हम समग्र रूप से प्रतिबद्ध हैं और वाहन सुरक्षा में सुधार की दिशा में काम करना जारी रखेंगे.
Bringing Global Safety Standards to India!Tata's Safari/Harrier shine with top-notch adult and child safety ratings in Frontal, Side, and Pole Side Impact Tests by BNCAP. Taking the first stride towards #SafetyBeyondRegulations! #MoreStarsSaferCars #SafetyFirst pic.twitter.com/E0yGund5VO
— Bharat NCAP (@bncapofficial) December 20, 2023
Safari और Harrier SUVs को OMEGARC आर्किटेक्चर पर बनाया गया है, जो लैंड रोवर के प्रसिद्ध D8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है. ये वाहन उच्चतम 5-स्टार GNCAP रेटिंग के साथ भी आते हैं.
10:20 PM IST