₹1.2 लाख तक सस्ती हुई Tata Motors की पॉपुलर EVs; जान लें Tiago, Nexon की नई कीमत
Tata Motors EV Price Cut: कंपनी का कहना है कि भारतीय कस्टमर्स तक EVs को ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाने के मकसद से यह फैसला किया है. बैटरी की कीमतों में कटौती का फायदा कस्टमर्स को दिया गया है.
Tata Motors EVs (File Image)
Tata Motors EVs (File Image)
Tata Motors EV Price Cut: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इलेक्ट्रिक कारें सस्ती हुई हैं. टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) ने Nexon EV और Tiago EV की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की है. कंपनी का कहना है कि भारतीय कस्टमर्स तक EVs की ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाने के मकसद से यह फैसला किया है. बैटरी की कीमतों में कटौती का फायदा कस्टमर्स को दिया गया है.
Nexon EV, Tiago EV की नई कीमत
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कटौती के बाद Nexon EV की कीमत अब 14.49 लाख से शुरू होगी. जबकि लॉन्ग रेंज Nexon EV (465km) की नई शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये है. इसके अलावा, Tiago EV की नई कीमत अब 7.99 लाख रुपये से शुरू होगी. टाटा मोटर्स के मुताबिक नेक्सॉन ईवी की कीमतों में 1.2 लाख तक कटौती की गई है. जबकि टियागो ईवी के दाम में 70,000 तक घटाए गए है, जिसके बाद अब टियागो ईवी के बेस मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये है. हालांकि, कंपनी ने हाल ही में लॉन्च Punch EV की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.
कस्टमर्स को दिया फायदा
TPEM के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव का कहना है, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कुल लागत में बैटरी की कीमत काफी ज्यादा होती है. हाल में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है और आगे भी इसमें कमी आने की उम्मीद है. इसे देखते हुए कंपनी ने इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने का फैसला किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें, पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री की ग्रोथ के मुकाबले EV की ग्रोथ काफी दमदर है. साल 2023 में EV सेगमेंट की ग्रोथ 90 फीसदी से ज्यादा रही, जबकि पीवी इंडस्ट्री की ग्रोथ 8 फीसदी रही. 2024 में यह मोमेंटम बना रह सकता है. जनवरी 2024 में ईवी सेल्स में 100 फीसदी (YoY) ग्रोथ देखनी को मिली. TPEM ईवी सेगमेंट में मार्केट लीडर है और 70 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर है.
12:20 PM IST