सालाना 50 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचेगी Tata Motors; यहां भी होगा कंपनी का फोकस
Tata Motors PV Sales: अब कंपनी को और भी ज्यादा सेल्स होने की उम्मीद है. कंपनी के टॉप मैनेजमेंट की ओर से ऐसा बयान आया है कि आने वाले कुछ साल में कंपनी की सालाना सेल्स 50 लाख यूनिट्स के पार जा सकती है.
Tata Motors PV Sales: देश में मारुति सुजुकी और ह्युंदै की कार के बाद टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा गाड़ियां बिकती हैं. टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स की कार को सेफ्टी और फीचर्स की वजह से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति लोगों की डिमांड को बढ़ता देख टाटा मोटर्स ने अपने ईवी पोर्टफोलियो में भी सुधार किया और 4 पेट्रोल कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट बाजार में मौजूद है. अब कंपनी को और भी ज्यादा सेल्स होने की उम्मीद है. कंपनी के टॉप मैनेजमेंट की ओर से ऐसा बयान आया है कि आने वाले कुछ साल में कंपनी की सालाना सेल्स 50 लाख यूनिट्स के पार जा सकती है.
पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में बढ़ेगी सेल्स
टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि घरेलू यात्री वाहन (पीवी) खंड में अगले कुछ वर्षों में वार्षिक बिक्री 50 लाख के आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है और टाटा मोटर्स इस वृद्धि अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार है.
50 लाख सेल्स का आंकड़ा
वित्त वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी के शेयरधारकों को दिए संदेश में उन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य में अपने सभी व्यवसायों में राजस्व वृद्धि और मजबूत मुक्त नकदी प्रवाह पर ध्यान केंद्रित करेगी. चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत अगले कुछ वर्षों में यात्री वाहनों की बिक्री के 50 लाख के आंकड़े को पार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 41 लाख था.
कंपनी का फोकस इन फैक्टर्स पर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स अपनी बाजार स्थिति को और मजबूत करने और इस वृद्धि अवसर का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा कि वाहनों की बिक्री के अलावा, वाहन पार्क से जुड़े कारोबार जैसे कि स्पेयर पार्ट्स, डिजिटल और स्मार्ट मोबिलिटी समाधान पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिससे वाहन बिक्री कारोबार की अस्थिरता को कम करने में मदद मिलेगी.
02:01 PM IST