ऑटो सेल्स में Tata Motors को झटका; त्योहारी सीजन में भी 1% की गिरावट, Maruti और Hyundai ने मारी बाज़ी
Tata Motors, Maruti Suzuki, Hyundai Auto Sales: Maruti Suzuki, Hyundai और Tata Motors के बिक्री के आंकड़ें आ गए हैं. तीनों कंपनियों ने नवंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स (Auto Sales) के आंकड़ों को जारी कर दिया है.
Tata Motors, Maruti Suzuki, Hyundai Auto Sales: ऑटो सेल्स के मामले में टॉप-3 में रहने वाली ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां Maruti Suzuki, Hyundai और Tata Motors के बिक्री के आंकड़ें आ गए हैं. तीनों कंपनियों ने नवंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स (Auto Sales) के आंकड़ों को जारी कर दिया है. इसमें मारुति के आंकड़ों में तेजी दर्ज हुई है, हालांकि वो अनुमान से कम हैं लेकिन Hyundai ने अपनी सेल्स में इजाफा दर्ज किया है. हालांकि देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Tata Motors को बिक्री के मोर्चे पर गिरावट दर्ज हुई है. Tata Motors की कुल बिक्री 74,172 यूनिट्स रही, जो बीते साल के मुकाबले कम है.
Maruti Suzuki के सेल्स के आंकड़ें
मारुति सुजुकी ने इस साल नवंबर में कुल 1.64 लाख यूनिट्स को बेचा. नवंबर में कुल बिक्री 3.4 फीसदी बढ़कर 1.64 लाख यूनिट्स रही. हालांकि ये अनुमान से कम है. हालांकि एक्सपोर्ट 16 फीसदी बढ़कर 22950 यूनिट्स रहा. घरेलू बिक्री में 1.6 फीसदी की तेजी रही.
Alto, S-Presso की कुल बिक्री 9,959 रही, इसके अलावा कॉम्पैक्ट सेगमेंट में Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift,Tour S, WagonR की बिक्री 64,679 यूनिट्स रही. वहीं मिड साइज़ सेगमेंट में Ciaz की 278 यूनिट्स बिकी और Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny, S-Cross, XL6 सेगमेंट में 49,016 यूनिट्स बिकी.
Hyundai के सेल्स के आंकड़ें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मारुति के बाद सेल्स के मोर्चे पर दूसरी बड़ी कंपनी Hyundai की सेल्स में इजाफा देखने को मिला. Hyundai की सेल्स में 3 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. कंपनी ने नवंबर में 65,801 यूनिट्स को बेचा. जबकि नवंबर 2022 में कंपनी ने 64,003 को बेचा था.
कंपनी की घरेलू बिक्री 49,451 यूनिट्स रही और यहां भी 3 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. इसके अलावा एक्सपोर्ट का आंकड़ा 16350 यूनिट्स का रहा. कंपनी का कहना है कि SUV सेगमेंट में कंपनी की डिमांड जबरदस्त रही और इस सेगमेंट में कुल सेल्स ने 60 फीसदी की हिस्सेदारी दर्ज की.
Tata Motors का कैसा रहा हाल?
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री नवंबर में 74172 यूनिट्स की रही. हालांकि कंपनी की कुल पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. कुल बिक्री 75,478 से घटकर 74,172 यूनिट रहा. ये आंकड़ा साल दर साल का रहा. घरेलू बिक्री 73,467 से घटकर 72,647 यूनिट रही.
नवंबर में CV बिक्री 28,029 यूनिट रही, जबकि 32,481 का अनुमान था. नवंबर में CV बिक्री 4% घटकर 28,029 यूनिट रही. CV बिक्री 29,053 से घटकर 28,029 यूनिट रही. घरेलू PV बिक्री 46,143 यूनिट रही और घरेलू PV बिक्री 46,425 से घटकर 46,143 यूनिट्स रही.
03:07 PM IST