Tata Motors ने LMV में लॉन्च किए नए प्रोडक्ट्स; 1700kg तक वजन उठाने में सक्षम, मिलता है कार जैसा केबिन
Tata Motors Commercial Vehicles Launched: कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 3 नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इसमें Intra V70, Intra V20 Gold और ACE Ht+ शामिल हैं. ये सभी प्रोडक्ट्स कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट्स या लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में आते हैं.
Tata Motors Commercial Vehicles Launched: देश की दिग्गज कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (tata motors) ने कमर्शियल व्हीकल कैटेगरी में कुछ और प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 3 नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इसमें Intra V70, Intra V20 Gold और ACE Ht+ शामिल हैं. ये सभी प्रोडक्ट्स कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट्स या लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में आते हैं. बता दें कि कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कंपनी का दबदबा है और कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ और नए प्रोडक्ट्स को शामिल कर लिया है.
लॉन्च के साथ ही शुरू हुई बुकिंग
कंपनी का कहना है कि इन प्रोडक्ट्स को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. ये प्रोडक्ट्स देश में ट्रांसपोर्टेशन को और आसान करेंगे. ये प्रोडक्ट्स शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तैयार किए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपने पॉपुलर कमर्शियल व्हीकल Intra V50 और Ace Diesel का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस प्रोडक्ट्स के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.
Intra V70 में क्या है खास?
इस पिकअप में कंपनी ने ज्यादा पेलोड कैपिसिटी देने का वादा किया है. इस पिकअप में कस्टमर को ज्यादा लोडिंग एरिया, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और पावरफुल ड्राइवट्रेन मिलता है. इस पिकअप में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 220 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 9.7 फीट लंबा सामान रख सकते हैं. इस पिकअप का केबिन किसी कार के केबिन जैसा तैयार किया गया है. ये पिकअप 1700 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम है.
Tata Intra V20 Gold की खासियतें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये पिकअप 1200 किलो का वजन उठा सकता है. इस पिकअप की मैक्सिमम रेंज 800 किमी है. ये भारत का पहला बाय-फ्यूल पिकअप है. इस पिकअप में ग्राहकों को CNG का भी सपोर्ट मिलता है. इस पिकअप में 3 सीएनजी टैंक मिलते हैं, जो कम्यूट को और आसान बनाते हैं.
Tata Ace HT+ में क्या है खास
ये पिकअप 900 किलो का वजन उठाने में सक्षम है. इस पिकअप में 800 सीसी का डीजल इंजन मिलता है, जो 35 bhp की मैक्सिमम पावर और 85 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस पिकअप में टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. इस व्हीकल का मेंन्टेनेंस लागत कम है.
इसके अलावा कंपनी ने अपने पॉपुलर व्हीकल Tata Intra V50 और Tata Ace Diesel का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि इन पिकअप को सस्ते दाम में लॉन्च किया गया है. कस्टमर को काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराया गया है.
12:10 PM IST