ग्लोबल मार्केट में टाटा मोटर्स का जलवा! Q4 में बेची पहले से ज्यादा गाड़ियां, JLR की रही भारी डिमांड
Tata Motors Global Wholesales Data: कंपनी की वैश्विक थोक बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 3.5 लाख यूनिट्स से ज्यादा हो गई है. टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आठ प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 3,77,432 इकाई रही.
Tata Motors Global Wholesales Data: देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्लोबल स्तर पर भी बड़ा मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर थोक बिक्री में ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी की वैश्विक थोक बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 3.5 लाख यूनिट्स से ज्यादा हो गई है. टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आठ प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 3,77,432 इकाई रही. कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में वैश्विक थोक बिक्री चौथी तिमाही में 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,55,651 इकाई रही थी.
JLR की सेल्स में भी ग्रोथ
टाटा मोटर्स ने कहा कि जगुआर लैंड लोवर की वैश्विक बिक्री मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,10,190 इकाई रही. इसमें चीन की चेरी ऑटोमोबाइल्स के साथ संयुक्त उद्यम का आंकड़ा शामिल नहीं है.
मार्च तिमाही में जगुआर की थोक बिक्री 13,528 इकाई रही जबकि इस दौरान लैंड रोवर की थोक बिक्री 96,662 इकाई रही. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू श्रृंखला की बिक्री सालाना आधार पर 1,11,591 इकाई रही. इसके अलावा जनवरी-मार्च में रिटेल सेल्स 1,14,038 यूनिट्स रही, जो FY23 के मुकाबले 11 फीसदी बढ़त है.
ग्लोबल बाजार में कैसी रही सेल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीते साल से तुलना करें तो चौथी तिमाही में कंपनी की रिटेल सेल्स यूनाइटेड किंगडम में सबसे ज्यादा 32 फीसदी रही, नॉर्थ अमेरिका में 21 फीसदी और ओवरसीज़ रीजन में 16 फीसदी रही. इसके अलावा चीन में रिटेल बिक्री 9 फीसदी गिरी और यूरोप में भी 2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.
04:11 PM IST