फ्री में चार्ज होगी आपकी इलेक्ट्रिक कार, टाटा मोटर्स और टाटा पावर लगा रहे हैं 300 चार्जिंग स्टेशन
टाटा पावर ने 9 राज्यों के 13 शहरों में ई-व्हीकल के 84 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं और अगले 34 महीनों में 300 चार्जिंग स्टेशन लगाने का टारगेट रखा गया है.
टाटा मोटर्स और टाटा पावर के इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर 3 महीने तक फ्री चार्जिंग की सहूलियत दी जा रही है.
टाटा मोटर्स और टाटा पावर के इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर 3 महीने तक फ्री चार्जिंग की सहूलियत दी जा रही है.
ऑटो सेक्टर की दो दिग्गज कंपनी टाटा पावर और टाटा मोटर्स ई-व्हीकल में शानदार भविष्य देखते हुए बड़े निवेश और प्लान के साथ मार्केट में उतर रही हैं. इस बारे में टाटा पावर के प्रेसिडेंट रमेश सुब्रमण्यम और टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट शैलेष चंद्रा ने ज़ी बिज़नेस को खास बातचीत में अपने बिजनेस प्लान के बारे में चर्चा की.
टाटा पावर के प्रेसिडेंट और CFO रमेश सुब्रमण्यम ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल युग की शुरूआत होने जा रही है. कुछ ही दिनों में ऑटो सेक्टर की सूरत ही बदल जाएगी. पेट्रोलियम ईंधन से चलने वाले व्हीकल्स की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही सड़कों पर दौड़ते नजर आएंगे. इसलिए ऑटो कंपनियों के लिए इस सेक्टर में करने के लिए एक खुला आसमान फैला हुआ है.
उन्होंने बताया कि टाटा पावर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की जरूरतों को देखते हुए चार्जिंग स्टेशन लगाने पर जोर दे रहा है. हाल ही में टाटा पावर ने 9 राज्यों के 13 शहरों में ई-व्हीकल के 84 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं और अगले 34 महीनों में 300 चार्जिंग स्टेशन लगाने का टारगेट रखा गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि ई-व्हीकल चलाने वालों को चार्जिंग की कोई समस्या न हो, इसके लिए उन्होंने टाटा मोटर्स के साथ मिलकर एक मोबाइल ऐप लॉन्च करे जा रहे हैं. इस ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके नजदीक ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कौन सा है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
रमेश सुब्रमण्यम ने बताया कि ई-व्हीकल को प्रमोट करने के लिए उन्होँने ई-व्हीकल खरीदने वालों को 3 महीने तक फ्री चार्जिंग की सहूलियत दी है.
जीएसटी की छूट का ग्राहकों को फायदा
टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (इलेक्ट्रिक मॉबिलिटी बिज़नेस एंड कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी) शैलेष चंद्रा ने अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि सरकार ने ई-व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी में बड़ी छूट दी है और इस छूट का सीधा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके वैज्ञानिक लगातार नई-नई खोज कर रहे हैं, ताकि ई-व्हीकल्स को ज्यादा से ज्यादा आसान बनाया जा सके और इसकी पहुंच हर आदमी तक हो सके. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे और मुंबई में चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रहे हैं.
(रिपोर्ट- सौरभ कुमार पांडे/ नई दिल्ली)
09:16 AM IST