Tata, Hyundai, Kia, Toyota...मई में सेल्स के मामले में किसका पलड़ा रहा भारी? लोगों ने किसे किया पसंद
Tata, Hyundai, Kia, Toyota, MG Motor May Auto Sales: सेल्स के मामले में टाटा मोटर्स को झटका लगा है. कंपनी की कुल सेल्स में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जबकि किआ और ह्युंदई मोटर्स इंडिया की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
Tata, Hyundai, Kia समेत इन कंपनियों ने जारी किए सेल्स के आंकड़ें
Tata, Hyundai, Kia समेत इन कंपनियों ने जारी किए सेल्स के आंकड़ें
Tata, Hyundai, Kia, Toyota, MG Motor May Auto Sales: जून का महीना शुरू हो गया है और अब ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अब मई महीने के लिए बिक्री के आंकड़ें जारी कर रही हैं. हाल ही में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स समेत कई कंपनियों ने अपने मई महीने के लिए सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया है. इसी सिलसिले में टाटा मोटर्स, ह्यूदंई इंडिया, किया मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर और एमजी मोटर न भी मई महीने के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. सेल्स के मामले में टाटा मोटर्स को झटका लगा है. कंपनी की कुल सेल्स में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जबकि किआ और ह्युंदई मोटर्स इंडिया की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. यहां जानिए इन कंपनियों के ऑटो के आंकड़ें कैसे रहे और मई के महीने में किस कंपनी ने बाजी मारी है.
Tata Motors के ऑटो सेल्स के आंकड़ें
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी की कुल सेल्स 74,973 यूनिट्स रही है. बीते साल इसी महीने की तुलना में कंपनी की सेल्स की गिरावट है. मई 2022 में कंपनी ने 76210 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा कंपनी की घरेलू सेल्स में भी 2 फीसदी की गिरावट है. कंपनी ने मई 2022 की तुलना में मई 2023 में 73,448 यूनिट्स बेची हैं.
ये भी पढ़ें: Maruti के दीवानों ने कंपनी की इन कारों पर बरसाया प्यार, खरीद डाली हजारों गाड़ियां
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि डोमैस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेल्स में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी ने मई 2022 में 43,341 यूनिट्स बेची थीं, जबकि मई 2023 में 45,878 यूनिट्स बेची हैं. इसके अलावा कंपनी की कुल कमर्शियल व्हीकल सेल्स में 12 फीसदी की गिराटव है. मई 2022 में कंपनी ने 32,818 यूनिट्स बेची थी और मई 2023 में कंपनी ने 28,989 यूनिट्स को बेचा है.
Kia की ऑटो सेल्स में दिखी बढ़त
ऑटोमेकर कंपनी किआ इंडिया की होलसेल बिक्री में 3 फीसदी की तेजी दिखी है. कंपनी ने मई 2023 में कुल 24,770 यूनिट्स को बेचा है. हालांकि घरेलू बिक्री 18,766 यूनिट्स रही और एक्सपोर्ट 6004 यूनिट्स रहा. कंपनी की गाड़ियों की बात करें तो मई महीने में सोनेट की सेल्स 8251 यूनिट्स, Seltos की सेल्स 4065 यूनिट्स और Carens की सेल्स 6367 यनिट्स रही. इसके अलावा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार EV6 की भी 83 यूनिट्स को कंपनी ने बेचा है.
ये भी पढ़ें: May Auto Sales: बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में मारी बाज़ी, कुल बिक्री में दोगुना इजाफा, एक्सपोर्ट में दिखा दबाव
Hyundai Motor की सेल्स पर डालें नजर
Hyundai Motor की मई महीने में बिक्री 16 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने मई महीने में 59,601 यूनिट्स को बेचा है. कंपनी की कुल बिक्री में 16.26 फीसदी की वृद्धि रही और कंपनी ने 59,601 यूनिट्स को बेचा. इसके अलावा घरेलू बिक्री में 14.91 फीसदी की तेजी रही और कंपनी ने 42,293 यूनिट्स के सामने 48,601 यूनिट्स को बेचा. इसके अलावा कंपनी ने मई महीने में 11000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जबकि मई 2022 में कंपनी ने 8,970 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था.
MG Motor ने मई में किया कमाल
एमजी मोटर की कुल बिक्री में 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी ने मई 2023 में 5006 यूनिट्स को बेचा है. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि कंपनी अपनी सेल्स को लेकर काफी पॉजिटिव है और कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मौजूद कार ZS EV के लिए भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
ये भी पढ़ें: OLA, TVS के छक्के छुड़ाने आ गया Ather का नया स्कूटर, 90km/h की है टॉप स्पीड
Toyota ने दर्ज की ज्यादा सेल्स
टोयोटा ने मंथली सेल्स में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने मई महीने में 20410 यूनिट्स को बेचा, जो कि उसकी अब तक की सबसे ज्यादा सेल्स है. बीते साल इसी महीने कंपनी ने 10,216 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा कंपनी की होलसेल बिक्री 19,379 यूनिट्स रही है. कंपनी ने मई महीने में Urban Cruiser Hyryder की 1031 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:20 PM IST