लगातार तीसरे महीने नहीं हुआ टाटा नैनो का उत्पादन, इस महीने नहीं बिकी एक भी गाड़ी
टाटा मोटर्स ने लगातार तीसरे महीने मार्च में नैनो का उत्पादन नहीं किया. इससे एक समय में 'लोगों की कार' बतायी गयी नैनो के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बादल और गहरा गए.
लगातार तीसरे महीने नहीं हुआ टाटा नैनो का उत्पादन (फाइल फोटो)
लगातार तीसरे महीने नहीं हुआ टाटा नैनो का उत्पादन (फाइल फोटो)
टाटा मोटर्स ने लगातार तीसरे महीने मार्च में नैनो का उत्पादन नहीं किया. इससे एक समय में 'लोगों की कार' बतायी गयी नैनो के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बादल और गहरा गए. शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने में एक भी नैनो नहीं बिकी.
नैनो के भविष्य पर कोई फैसला नहीं
टाटा मोटर्स अब तक इस बात पर कायम रही है कि नैनो के भविष्य को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है. हालांकि वर्तमान स्थिति में यह वाहन नये सुरक्षा और उत्सर्जन मानकों के अनुरूप नहीं है और इसका उत्पादन जारी रखने के लिए नये निवेश की जरूरत होगी.
मार्च में नहीं हुई कोई बिक्री
कंपनी ने कहा है कि मार्च में नैनो की एक भी इकाई का ना तो उत्पादन हुआ और ना ही बिक्री हुई. पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 31 नैनो का उत्पादन किया था और 29 इकाइयों की बिक्री की थी.
TRENDING NOW
जल्द ही बाजार में आएगी नैनो से छोटी कार
केंद्र सरकार ने ऑटो बाजार में किफायती चौपहिया वाहन की नई श्रेणी बनाई है. इस श्रेणी को क्वाड्रीसाइकिल नाम दिया गया है. इसे गैर-परिवहन वाहन के रूप में मंजूरी दे दी गई है. सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. यह गाड़ी Tata नैनो से भी छोटी होगी. फिलहाल सरकार के इसी निर्णय से बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की क्वाड्रिसाइकिल 'क्यूट' (Qute) के निजी इस्तेमाल का रास्ता साफ हो गया है.
क्या है ये खास वाहन
क्वाड्रीसाइकिल में 4 पहिया होते हैं. यह वाहन कार की तरह ढका होता है इस गाड़ी की अधिकतम गति और इंजन क्षमता छोटी कार से कम होती है. बजाज ने क्यूट को 2012 में लांच किया था. लेकिन नियामक और सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे लॉन्च नहीं किया जा सका. अब इसे निजी इस्तेमाल में लाया जा सकेगा.
12:03 PM IST