Video : इस देश में इलेक्ट्रिक हाईवे पर चलेंगे वाहन, जल्द बंद हो जाएंगे पेट्रोल पंप
स्वीडन ने अपनी सड़कों को ही इलेकट्रीफाई कर दिया है. यहां सड़कों के ऊपर और सड़कों के अंदर बिजली की लाइनें बिछा दी हैं.
जल्द ही सड़क पर लगी ई रेल के जरिए सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां (फाइल फोटो)
जल्द ही सड़क पर लगी ई रेल के जरिए सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां (फाइल फोटो)
स्वीडन ने अपनी सड़कों को ही इलेकट्रीफाई कर दिया है. यहां सड़कों के ऊपर और सड़कों के अंदर बिजली की लाइनें बिछा दी हैं. वहीं इलेक्ट्रिक वाहन जब इन लाइनों के ऊपर से गुजरते हैं तो गाड़ी में लगे ओवर हेड व अंडर हेड कनेक्टर अपने आप बिजली की लाइनों से जुड़ जाते हैं और गाड़ी को ऊर्जा मिलने लगती है.
2030 तक पेट्रोल व डीजल का प्रयोग बंद करना चाहता है स्वीडन
ऐसे में गाड़ियों को कहीं रुक कर चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है. स्वीड़न में इस प्रोजेक्ट के तहत कुछ जगहों पर गाड़ियों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है. स्वीडन की योजना है कि 2030 तक उनकी निर्भरता पेट्रोल व डीजल जैसे ऊर्जा के श्रोतों से पूरी तरह से खत्म हो जाए. इसके लिए वह बड़े पेमाने पर सड़क पर बिजली की लाइनें भी बिछा रहा है.
मीडिया संस्थान CNBC ने इस सड़क को ले कर एक वीडियो भी जारी किया है
Low on battery? This road charges electric vehicles as they drive. https://t.co/smbA3RPKuk pic.twitter.com/MoDaL8lb19
— CNBC (@CNBC) October 28, 2018
TRENDING NOW
स्वीडन में प्रयोग के तौर पर 2 किलोमीटर ई रेल बिछाई गई
फिलहाल स्वीडन में लगभग दो किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेल सड़क पर बिछाई गई है. स्वीडन की ई रोड एटलांटा नाम की कंपनी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. गाड़ी में लगे मुवेबल आर्म की मदद से गाड़ी ई रेल की मदद से चलती है.
12:29 PM IST