रफ्तार के दीवानों के लिए सुजुकी ने नई मोटरसाइकिल लॉन्च की, कीमत 1.6 लाख रुपये
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी गिक्सर 250 बाइक पेश की.
सुजुकी गिक्सर 250 हाल में लॉन्च हुई गिक्सर एसएफ 250 का नेकेड वर्जन है (फोटो- सुजुकी इंडिया).
सुजुकी गिक्सर 250 हाल में लॉन्च हुई गिक्सर एसएफ 250 का नेकेड वर्जन है (फोटो- सुजुकी इंडिया).
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने अपनी गिक्सर 250 (Gixxer 250) बाइक पेश की. इस बाइक की दिल्ली शोरूम में कीमत 1,59,800 रुपये है. सुजुकी मोटरसाइकिल ने बताया कि गिक्सर (Gixxer) पोर्टफोलियो के ताजा संस्करण में 4 स्ट्रोक 249 सीसी इंजन है. साथ ही यह 6 स्पीड गियरबॉक्स और ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेक प्रणाली (एबीएस) से लैस है. सुजुकी इंडिया के कोइचिरो हिराओ ने कहा कि यह बाइक Suzuki की एडवांस टेक्नालॉजी और बेहतरीन क्वालिटी का बेजोड़ नमूना है.
जिक्सर 250 में एलईडी हेडलैम्प डिजाइन, स्प्लिट सीट, फ्यूल टैंक और टैंक एक्सटेंशन दिए गए हैं. इसके अलावा जिक्सर में स्पोर्टी ड्यूल मफलर (एग्जॉस्ट), ब्रश्ड फिनिश अलॉय वील्ज और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. इसमें ब्रॉन्ज फिनिश इंजन कवर और साइड पैनल दिए गए भी हैं. सुजुकी गिक्सर 250 हाल में लॉन्च हुई गिक्सर एसएफ 250 का नेकेड वर्जन है. बाजार में इस नई बाइक की टक्कर यामहा FZ25, KTM 250 ड्यूक और बजाज डॉमिनर 400 जैसी मोटरसाइकल्स से होगा.
जिक्सर 250 बाइक में 249cc, सिंगल-सिलिंडर, SOHC ऑयल-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 9,000rpm पर 26.5hp का पावर और 7,500rpm पर 22.6Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। जिक्सर 250 दो कलर- मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर के साथ मैटेलिक मैट ब्लैक में उपलब्ध है।
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोइचिरो हिराओ ने कहा कि नई जिक्सर को ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो हर यात्रा के दौरान दमदार प्रदर्शन का अनुभव करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी को भारत में अपने मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो को बढ़ाने की खुशी है और कंपनी इस सेग्मेंट में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले दिनों में भारतीय बाजार और यहां पसंद किए जाने वाले डिजाइन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए प्रोडेक्ट से ग्राहक आधार बढ़ाने की कोशिश करेगी.
06:12 PM IST