स्कोडा ने नए लुक में रीलॉन्च की Rapid Monte Carlo, जानें कीमत और खासियत
Skoda ने रेपिड मोंटे कार्लो के इंटीरियर पर भी विशेष ध्यान दिया है. इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया है और उसे काले रंग के लैदर से कवर किया है,
स्कोडा की रेपिड 2017 में लॉन्च की गई थी, लेकिन नाम को लेकर हुए विवाद के कारण दो महीने बाद इसका उत्पादन बंद कर दिया गया (फोटो-Skoda)
स्कोडा की रेपिड 2017 में लॉन्च की गई थी, लेकिन नाम को लेकर हुए विवाद के कारण दो महीने बाद इसका उत्पादन बंद कर दिया गया (फोटो-Skoda)
लग्जरी कार बनाने वाली स्कोडा ऑटो ने अपने पुराने मॉडल रेपिड मोंटे कार्लो को फिर से भारत में लॉन्च किया है. रेपिड मोंटे कार्लो 2017 के बाद फिर से भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. हालांकि पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत कुछ ज्यादा है. लेकिन इसके स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के आगे ये बढ़ी हुई कीमत आपको ज्यादा नहीं दिखाई देगी.
सबसे पहले बात कीमत की. स्कोडा ने रेपिड मोंटे कार्लो की एक्स शोरूम कीमत 11.16 लाख से 14.26 लाख रुपये रखी है. साल 2017 में लॉन्च हुई मोंटे कार्लो से से यह बस 41 हजार रुपए ज्यादा महंगी है. 1.6 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 11.16 लाख रुपये रखी गई है. ऑटोमैटिक पेट्रोल की कीमत 12.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. डीजल वर्जन में 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 13 लाख और ऑटोमैटिक डीजल की कीमत 14.26 लाख तय की गई है.
नाम को लेकर था विवाद
इसके नाम को लेकर हुए विवाद के कारण 2017 में इसे लॉन्चिंग के महज दो महीने बाद इस मॉडल को बंद कर दिया गया. दरअसल, इसका नाम प्रसिद्ध फैशन ब्रांड मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड से मिलता-जुलता है. अब इस विवाद को सुलझा लिया गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्टाइलिश लुक
Skoda ने अपने इस मॉडल को पेट्रोल और डीजल वैरियंट में लॉन्च किया है. खास बात ये है कि प्यार के त्योहार वेलेंटाइन डे पर लॉन्च हुई रेपिड मोंटो कार्लो को फ्लैश रेड कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है. इसका यह रंग और स्टाइलिश लुक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसमें काले रंग की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल भी लगाई गई है.
विंग मिरर, मैचिंग ग्लॉस ब्लैक मिरर, सनरूफ, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट और प्रोजेक्टार हेडलैंप और ग्लॉसी ब्लैक बोल्ट कवर के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं, जो इसके डिजाइन में चार चांद लगाते हैं.
शानदार इंटीरियर
स्कोडा ने रेपिड मोंटे कार्लो के इंटीरियर पर भी विशेष ध्यान दिया है. इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया है और उसे काले रंग के लैदर से कवर किया है, जो स्टीयरिंग की पकड़ को और ज्यादा आरामदायक और खूबसूरत बनाता है. इसके केबिन को रेड, व्हाइट और ग्रे के शेड्स के साथ ब्लैक रंग में सजाया गया है.
कार में 6.5 इंच का कलर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो स्मार्टलिंक टेक्नोलॉजी से लैस है. यह सिस्टम मिररलिंक, एपलकार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें स्टैंडर्ड डुअल एयरबैग्स के साथ एबीएस, 5 थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट्स दिया है.
माइलेज
अब आती है बात माइलेज की. स्कोडा की रेपिड मोंटे कार्लो में रेगुलर रैपिड सेडान वाला इंजन है. 1.6 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 103 बीएचपी की पॉवर और 153 NM का टॉर्क देता है। वहीं 1.5 लीटर का tdi डीजल इंजन 110 PS की पॉवर और 250 NM कका टॉर्क पैदा करता है. इसका ऑटो डीजल इंजन 21.72 लीटर का और मैनुअल इंजन 21.13 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. मैनुअल पेट्रोल इंजन 15.41 किमी प्रति लीटर, और ऑटोमैटिक इंजन 14.84 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है.
06:37 PM IST