SKODA ने उतारा ऑक्टेविया का कॉरपोरेट संस्करण, 15.49 लाख रुपये है कीमत
स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान कार ऑक्टेविया (Octavia) का 'कॉरपोरेट संस्करण' पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू है.
ऑक्टेविया कॉरपोरेट संस्करण की कीमत 15.49 लाख रुपये है. (फोटो : Twitter)
ऑक्टेविया कॉरपोरेट संस्करण की कीमत 15.49 लाख रुपये है. (फोटो : Twitter)
स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान कार ऑक्टेविया (Octavia) का 'कॉरपोरेट संस्करण' पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
कंपनी ने बयान में कहा कि 1.4 टीएसआई (एमटी) पेट्रोल इंजन ऑक्टेविया कॉरपोरेट संस्करण की कीमत 15.49 लाख रुपये जबकि 2.0 टीडीआई (एमटी) डीजल इंजन की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है.
स्कोडा का दावा है कि 1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन कार 150 पीएस का पावर जेनरेट करती है और 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यह कार 8.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम रफ्तार 219 किमी प्रति घंटे है.
TRENDING NOW
दूसरी ओर 2.0 टीडीआई डीजल इंजन 143 पीएस का पावर जेनरेट करती है और यह कार छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. डीजल संस्करण 8.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 218 किमी प्रति घंटे है. कंपनी ने दावा किया है कि डीजल संस्करण 21 किमी प्रति घंटे का माइलेज देगा.
05:32 PM IST