Skoda Kushaq और Slavia को कम कीमत पर घर लाने का मौका; कंपनी ने घटाए दाम, ऑफर लिमिटेड
Skoda Kushaq & Slavia Price Cut: कंपनी का कहना है कि ये ये प्राइस लिमिटेड ऑफर के लिए है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कार खरीदने की पहुंच बढ़ जाए, इसके लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है.
Skoda Kushaq & Slavia Price Cut: ग्लोबल एनकैप से स्कोडा की जिन दो कार को सबसे ज्यादा सुरक्षित रेटिंग मिली हैं, उन पर कंपनी ने बड़ा अपडेट जारी किया है. Skoda की कुशाक और स्लाविया को सस्ते में खरीदने का मौका है. स्कोडा की कुशाक और स्लाविया की कीमत को कंपनी ने घटाया है और अब ये दोनों कार 1 लाख रुपए कम कीमत पर उपलब्ध हैं. हालांकि कंपनी का कहना है कि ये ये प्राइस लिमिटेड ऑफर के लिए है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कार खरीदने की पहुंच बढ़ जाए, इसके लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है. कंपनी का कहना है कि ऑल न्यू कुशाक और स्लाविया लिमिटेड ऑफर के लिए ही नई प्राइसिंग के साथ उपलब्ध हैं.
क्या है नई कीमत?
नई कीमत की बात करें तो स्कोडा स्लाविया की कीमत 10.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम है, जबकि स्कोडा कुशाक की नई कीमत 10.89 लाख रुपए है. इसके अलावा कंपनी ने दोनों वेरिएंट लाइन अप में फेरबदल किया है. दोनों ही कार में लगभग 1 लाख रुपए की कटौती का ऐलान किया गया है और सीमित अवधि तक के लिए ही वैलिड है.
कंपनी ने वेरिएंट्स के नाम बदले
प्राइस कटौती के अलावा कंपनी ने कुशाक और स्लाविया के लिए वेरिएंट्स के नाम भी बदले हैं. कुशाक अब 5 वेरिएंट में उपलब्ध है. इमसें Classic, Onyx, Signature, Monte Carlo और Prestige शामिल है, जबकि स्लाविया 3 ट्रिम्स में मिलेगी, जिसमें Classic, Signature और Prestige शामिल है.
इंजन में कोई बदलाव नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने दोनों ही कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है. ये दोनों कार 1 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध हैं. स्कोडा कुशाक और स्लाविया दोनों को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG के साथ जोड़े गए हैं. इसके अलावा दोनों ही कार को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली है.
09:40 AM IST