OLA-Ather को कड़ी टक्कर देगा सिंपल एनर्जी का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, ₹1 लाख से भी कम कीमत
Simple Energy New Electric Scooter: OLA और Ather के पास बड़ा स्कोप है क्योंकि इन दोनों कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई सारे ऑप्शन्स हैं. अब इन दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर देने मार्केट में जल्द एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहा है.
Simple Energy New Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की क्रांति आ चुकी है. कई कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग में कदम रख रही हैं और अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. इस मामले में OLA और Ather के पास बड़ा स्कोप है क्योंकि इन दोनों कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई सारे ऑप्शन्स हैं. अब इन दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर देने मार्केट में जल्द एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहा है. कंपनी का नाम है सिंपल एनर्जी (Simple Energy). कंपनी ने हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस कंपमा का इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA-Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में कड़ी टक्कर देंगे.
15 दिसंबर 2023 को होगा लॉन्च
देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल और क्लीन एनर्जी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने आधिकारिक तौर पर अपने आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. इस स्कूटर का नाम है Simple Dot One और कंपनी 15 दिसंबर 2023 को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी.
Simple Dot One में क्या है खास
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इस ये कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद Simple One के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार होगा. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 किलोवॉट की बैटरी होगी. इस स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर है और IDC में 160 किलोमीटर तक चलता है. स्कूटर में 30 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. इसके अलावा टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा, जिसमें ऐप कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा.
अगले साल से शुरू होगी डिलिवरी
कंपनी ने जानकारी दी कि 15 दिसंबर 2023 से ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी लेकिन अगले साल यानी कि जनवरी 2024 से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. कंपनी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि आने वाले समय में कई सारे प्रोडक्ट्स लाइन में हैं और R&D पर फोकस जारी है.
03:51 PM IST