मई में कैसा रहा कार, बाइक और स्कूटर की सेल्स का हाल; SIAM ने जारी किया अलग-अलग सेगमेंट में डाटा
SIAM Data Segment Wise Sales 2024: अप्रैल के मुकाबले मई में सेल्स में इजाफा देखने को मिला है लेकिन पैसेंजर कार सेगमेंट में मई 2023 के मुकाबले मई 2024 में हल्की गिरावट देखने को मिली है. इस खबर में अलग-अलग सेगमेंट से व्हीकल्स की सेल्स की जानकारी दी है.
SIAM Data Segment Wise Sales 2024: सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्र (SIAM) ने मई का सेल्स का कॉम्प्रिहेंसिव डाटा जारी कर दिया है. इस रिपोर्ट में सेगमेंट वाइज़ डाटा को जारी किया गया है. इस रिपोर्ट में पैसेंजर व्हीकल्स, टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की सेल्स शामिल है. SIAM ने अलग-अलग सेगमेंट के लिए सेल्स का डाटा जारी किया है. अप्रैल के मुकाबले मई में सेल्स में इजाफा देखने को मिला है लेकिन पैसेंजर कार सेगमेंट में मई 2023 के मुकाबले मई 2024 में हल्की गिरावट देखने को मिली है. इस खबर में अलग-अलग सेगमेंट से व्हीकल्स की सेल्स की जानकारी दी है.
पैसेंज व्हीकल्स की सेल्स
SIAM की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पैंसेजर कार की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है. मई 2023 में पैसेंजर कार की सेल्स 1,20,364 यूनिट्स की रही थी लेकिन मई 2024 में सेल्स गिरकर 1,06,952 यूनिट्स रह गई. पैसेंजर कार में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. इसके अलावा यूटिलिटी व्हीकल्स में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में मई 2023 में सेल्स 1,55,474 यूनिट्स की रही और मई 2024 में ये सेल्स बढ़कर 1,82,883 यूनिट्स हो गई. यूटिलिटी व्हीकल्स सेल्स में 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसके अलावा Vans की बिक्री में भी 14 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
टू-व्हीलर की सेल्स का आंकड़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्कूटर की सेल्स में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मई 2024 में कंपनियों ने 5,40,866 स्कूटर्स बेचे, जबकि मई 2023 में 4,46,593 यूनिट्स को बेचा गया. मोटरसाइकिल की सेल्स का डाटा देखें तो मई 2024 में 10,38,824 यूनिट्स बेचीं और मई 2023 में 9,89,120 यूनिट्स बिकी थीं. यहां 5 फीसदी की तेजी दर्ज हुई.
इसके अलावा थ्री-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो यहां पैसेंजर कैरियर में 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा गुड्स कैरियर की बात करें तो यहां 8863 यूनिट्स मई 2024 में बिकी और मई 2023 में 7,545 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई थी. हालांकि ई-रिक्शा सेगमेंट की सेल्स में 48 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
01:06 PM IST