यूज्ड व्हीकल को फाइनेंस करने पर रहेगा श्रीराम ट्रांसपोर्ट का फोकस, ग्राहकों को उधार मिलेगा पेट्रोल
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के जून तिमाही के नतीजे आ चुके हैं. कंपनी का मुनाफा करीब 11 प्रतिशत बढ़ा है और इस तिमाही में ब्याज से आय में भी करीब 7 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है.
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस का मुनाफा करीब 11 प्रतिशत बढ़ा है.
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस का मुनाफा करीब 11 प्रतिशत बढ़ा है.
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के जून तिमाही के नतीजे आ चुके हैं. कंपनी का मुनाफा करीब 11 प्रतिशत बढ़ा है और इस तिमाही में ब्याज से आय में भी करीब 7 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ में दबाव देखने को मिला है. इस बारे में कंपनी के MD और CEO उमेश रेवणकर ने जी बिजनेस को बताया, 'वर्तमान सिचुएशन में 5-6% की AUM ग्रोथ काफी ठीक है, क्योंकि इलेक्शन की वजह से बहुत सी इकोनॉमिक एक्टिविटी और टाइम डायवर्ट हो गया. हमें आगे इसमें बेहतरी की उम्मीद है. इस साल हमने 15% AUM ग्रोथ का अनुमान है.'
फ्यूल क्रेडिट से भरवाइए पेट्रोल
उन्होंने बताया कि बीएस 4 का डिमांड बढ़ने से AUM ग्रोथ सेकेंड हाफ में 15% होने की उम्मीद है. कंपनी के वर्किंग कैपिटल लोन में 52% की जोरदार बढ़ोतरी के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया, 'पिछले साल का आधार छोटा लगने की वजह से इस बार ग्रोथ ज्यादा लग रहा है. फिर भी हमने फ्यूल क्रेडिट के लिए एचपीसीएल और बीपीसीएल के साथ टाइअप किया है. अगर किसी कस्टमर को अर्जेंट फ्यूल की जरूरत है और कैश नहीं हैं तो वह किसी भी पेट्रोल पंप पर जाकर फ्यूल ले सकता है. इस वजह से वर्किंग कैपिटल का डिमांड थोड़ा बढ़ गया है.'
#CorporateRadar | श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस ने पेश किए जून तिमाही के नतीजे, AUM में गिरावट की क्या है वजह? जानिए कंपनी के MD & CEO उमेश रेवणकर से ज़ी बिज़नेस की खास बातचीत में..
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 25, 2019
पूरा इंटरव्यू देखें 👉 https://t.co/HKLaYYZjDk@AnilSinghviZEE @STFCconnect pic.twitter.com/LYI5qYGhew
सेकेंड हैंड गाड़ियों को फाइनैंस करने के क्षेत्र में भी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस काफी आगे है. इस क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में उमेश रेवणकर ने बताया कि यूज व्हीकल की डिमांड रूरल में ज्यादा है. उन्होंने बताया, 'कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रांच खोल रही है और यूज व्हीकल सेग्मेंट में हम मार्केट शेयर गेन करते रहेंगे. हमारा रीच और नेटवर्क काफी बड़ा है. इसलिए हमारा ग्रोथ काफी ज्यादा रहेगा.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑटो सेक्टर में रिवाइवल के बारे में उन्होंने कहा, 'हम नए व्हीकल को फाइनेंस करने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. इस समय स्लो डाउन भी है. इसलिए फ्यूचर में भी हमारा फोकस यूज व्हीकल पर ही रहेगा.'
05:19 PM IST