फरवरी 2023 में गाड़ियों की बिक्री में आई तेजी, मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, सभी को हुआ मुनाफा
फरवरी, 2023 में गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड आने से यात्री वाहनों की थोक बिक्री ने रफ्तार भरते हुए 3.35 लाख इकाइयों का आंकड़ा पार कर लिया. सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने सालाना आधार पर बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है.
फरवरी 2023 में गाड़ियों की बिक्री में आई तेजी, मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, सभी को हुआ मुनाफा (Tata Motors)
फरवरी 2023 में गाड़ियों की बिक्री में आई तेजी, मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, सभी को हुआ मुनाफा (Tata Motors)
फरवरी, 2023 में गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड आने से यात्री वाहनों की थोक बिक्री ने रफ्तार भरते हुए 3.35 लाख इकाइयों का आंकड़ा पार कर लिया. सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने सालाना आधार पर बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. एक साल पहले की तुलना में फरवरी, 2023 में कुल वाहन बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख इकाई के पार पहुंच गई. बताते चलें कि फरवरी के महीने में वाहनों की थोक बिक्री का ये रिकॉर्ड आंकड़ा है. हालांकि फरवरी, 2023 में कंपनी का निर्यात 28 प्रतिशत घटकर 17,207 वाहन रह गया जबकि एक साल पहले ये 24,021 इकाई था.
मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी
देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,55,114 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,40,035 इकाई रही थी. मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक कंपनी 15.08 लाख वाहनों की डिलीवरी कर चुकी है जो एक साल पहले की समान अवधि के 12.27 लाख वाहनों के मुकाबले 23 प्रतिशत ज्यादा है.
हालांकि, उन्होंने ये स्वीकार किया कि कार लोन पर ब्याज की दरें बढ़ने से नई कारों की मांग पर थोड़ा असर पड़ा है. इसके अलावा सेमीकंडक्टर की उपलब्धता कम होने से अब भी प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है.
हुंदै मोटर इंडिया की भी आई मौज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की भी घरेलू बाजार में बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 47,001 इकाई हो गई. फरवरी, 2022 में ये आंकड़ा 44,050 इकाइयों का था. कंपनी ने कहा कि फरवरी, 2023 में उसने भारत से 10,850 वाहनों का निर्यात भी किया जो एक साल पहले के 9,109 वाहनों की तुलना में 19 प्रतिशत ज्यादा है.
भारत की टाटा और महिंद्रा की गाड़ियों की सेल्स में भी आई बढ़ोतरी
इनके अलावा, घरेलू ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि फरवरी महीने में उसकी घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री (इलेक्ट्रिक वाहन सहित) 43,140 इकाई रही. एक साल पहले समान महीने में ये आंकड़ा 40,181 था.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने घरेलू बाजार में फरवरी में 30,358 यात्री वाहनों की डिलीवरी की जो 1 साल पहले के 27,663 इकाई की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेगमेंट के प्रमुख विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी की बिक्री में एसयूवी सेगमेंट की हिस्सेदारी काफी अहम है और वे लगातार 30,000 एसयूवी की बिक्री कर रही है. हाल ही में पेश की गई महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी और एक्सयूवी400 को भी ग्राहकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है.
किआ और टोयोटा के बिजनेस में भी देखी गई बढ़ोतरी
किआ इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 24,600 इकाई हो गई. कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा कि उद्योग जगत की 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की तुलना में किआ का 35.8 प्रतिशत बढ़ोतरी दर हासिल करना ग्राहकों के भरोसे को दिखाता है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 75 प्रतिशत बढ़कर 15,338 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड स्ट्रेटिजिक मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा कि ग्राहकों से मिल रहे अच्छे रेस्पॉन्स के बल पर कंपनी को चौथी तिमाही का जोरदार समापन करने की उम्मीद है.
टू-व्हीलर्स कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी
दोपहिया खंड में बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में 1,53,291 वाहनों की बिक्री की जो फरवरी 2022 के 1,12,747 आंकड़े की तुलना में 36 प्रतिशत ज्यादा है. टीवीएस मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 2,21,402 इकाई हो गई जबकि साल भर पहले उसने 1,73,198 वाहन बेचे थे. हालांकि, कंपनी के स्कूटरों की तुलना में उसकी मोटरसाइकिल की बिक्री घटी है. वहीं अपनी दमदार मोटरसाइकिल के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 64,436 इकाई हो गई जो साल भर पहले 52,135 इकाई थी.
भाषा इनपुट्स के साथ
09:18 PM IST