जहां नहीं होगी सड़क वहां भी दौड़ेगी Royal Enfield Himalayan 452, दिवाली से ठीक पहले कंपनी करेगी लॉन्च
Royal Enfield Himalayan 452 Launch: कंपनी 7 नवंबर यानी कि दिवाली से ठीक पहले इस बाइक को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में एक लेटेस्ट टीज़र जारी किया है, जो 12 मिनट का है.
Royal Enfield Himalayan 452 Launch: मोटरसाइकिल के फैन हैं तो रॉयल एनफील्ड दिवाली से पहले दे रही है इस साल का सबसे बड़ा गिफ्ट. कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी नई हिमालयन 452 (Himalayan 452) को अनवील किया था और अब समय आ गया है इस बाइक के लॉन्च होने का. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी 7 नवंबर यानी कि दिवाली से ठीक पहले इस बाइक को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में एक लेटेस्ट टीज़र जारी किया है, जो 12 मिनट का है. इस टीज़र को कंपनी ने नाम दिया है The Final Test. इस वीडियो में कंपनी ने नई Himalayan 452 के लुक और डिजाइन को तो रिवील किया ही है, साथ में इस बाइक की परफॉर्मेंस भी बताई है.
Himalayan 452 में क्या है खास
इस नई बाइक में कंपनी 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन देने वाली है, जो 39.57bhp की मैक्सिमम पावर और 40-45Nm के आसपास का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा. इस नई बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलने की संभावना है. बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले साल 2016 में Himalayan 411 को लॉन्च किया था, जिसके 7 साल बाद अब कंपनी नई Himalayan 452 लेकर आ रही है.
टायर की बात करें तो इस नई बाइक में कंपनी CEAT के टायर देने वाली है. फ्रंट व्हील 21 इंच तो वहीं रियर व्हील 17 इंच का होगा. ऑफ रोडिंग के लिहाज से कंपनी नई बाइक में स्पॉक्ड रिम्स दे रही है. इस नई बाइक डुअल पर्पज़ टायर मिलेंगे.
Himalayan 452 में गूगल मैप्स का फीचर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी इस नई बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दे रही है, ये ट्रिपर नेविगेशन की नई जनरेशन के साथ आएगा, जिससे बाइक में गूगल मैप्स का फीचर मिलेगा और नेविगेट करने में आसानी होगी. कंपनी ने इस नई बाइक में Super Meteor 650 और 650 Twins में मिलने वाली LED Headlamps को भी देगी. इसके अलावा बाइक में LED टर्न इंडिकेटर भी मिलता है. इस बार कंपनी ने नई बाइक में पहले के मुकाबले थोड़ी बड़ी विंडस्क्रीन दी है. बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है.
Himalayan 452 में डुअल चैनल ABS
कंपनी नई हिमालयन 452 में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देने वाली है. रियर व्हील में दिए गए ABS को आसानी से स्विच किया जा सकता है. ऑफ रोड के लिए कंपनी बाइक में लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन का इस्तेमाल कर रही है. सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक मिलता है.
11:12 AM IST