Renault ने ग्राहकों के लिए निकाला बंपर ऑफर, मिल सकता है 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
Renault के मुताबिक माई रेनो ऐप के सदस्यों को चुनिंदा कलपुर्जों या एसेसरीज पर पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
अगर आप वारंटी को आगे बढ़ाते हैं तो आपको 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. (फाइल फोटो)
अगर आप वारंटी को आगे बढ़ाते हैं तो आपको 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. (फाइल फोटो)
अगर आप कार कंपनी रेनो के ग्राहक हैं तो रेनो इंडिया आपके लिए एक विशेष पेशकश लेकर आई है. दरअसल, कंपनी 19-25 नवंबर के दौरान रेनो विंटर कैम्प आयोजित कर रही है. इसमें आप अपनी कार को चेक कराने पर पा सकते हैं शानदार ऑफर और तय उपहार. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खास पेशकश की है. कंपनी के मुताबिक माई रेनो ऐप के सदस्यों को चुनिंदा कलपुर्जों या एसेसरीज पर पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
इन पर इतना मिलेगा डिस्काउंट
रेनो इंडिया के इस कैम्प में अगर आप रेनों की अपनी कार की जांच कराते हैं तो आपको कलपुर्जों और अन्य सेवाओं पर खास डिस्काउंट दिया जाएगा. यह कैम्प देशभर में रेनो के सभी वर्कशॉप्स में आयोजित किए जा रहे हैं. इस पेशकश के तहत चुनिंदा एसेसरीज पर 50 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा चुनिंदा कलपुर्जों पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. साथ ही लेबर और वैल्यू एडेड सेवाओं पर 15 प्रतिशत की छूट है. इसके अलावा अगर आप वारंटी को आगे बढ़ाते हैं तो आपको 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.
Keep your #Renault prepared for the cooler months by visiting the Renault Winter Camp between 19th – 25th November. Get a comprehensive car check-up, exciting offers, assured gifts and more: https://t.co/kyecfjfoOs pic.twitter.com/25jJy9KMJx
— Renault India (@RenaultIndia) November 18, 2018
TRENDING NOW
इंश्योरेंस रिन्युअल कराने पर विशेष ऑफर
अगर आप अपने कार का इंश्योरेंस रिन्युअल कराते हैं तो आपको स्पेशल प्राइस ऑफर की जाएगी. इसी तरह चुनिंदा ब्रांड के टायर की खरीदारी पर भी आपको स्पेशल ऑफर मिलेंगे. इसके अलावा रोड साइट असिस्टेंस में भी 10 प्रतिशत की छूट का ऑफर है. इंजन ऑयल बदलेंगे तो आपको 5 प्रतिशत की छूट है. आप अपना अप्वॉयंटमेंट माई रेनो ऐप के जरिये ले सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
-यह पेशकश 19-25 नवंबर तक ही मान्य है
-यह ऑफर रेनो के ऑथोराइज्ड वर्कशॉप पर ही उपलब्ध है
-हर ग्राहक अपनी कार के लिए इस पेशकश का लाभ सिर्फ एक बार ही ले सकता है
-अपने अपने पसंदीदा डीलर के लिए अपना स्थान रिजर्व करा सकते हैं
-एक ऑफर का समायोजन दूसरे ऑफर में नहीं किया जा सकेगा
- पांच प्रतिशत अतिरिक्त छूट पाने के लिए डीलर के यहां जाने से पहले माई रेनो ऐप डाउनलोड करना होगा
11:34 AM IST