3 लाख रुपये तक सस्ती मिल रही Renault की ये कारें, मौका 31 दिसंबर तक
Renault : कंपनी इस ऑफर से पुराने स्टॉक को क्लियर करेगी और नई कारों के लिए जगह तैयार करेगी.कंपनियां साल के अंत तक अपनी बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की जोरदार कोशिशों में हैं.
क्विड पर कंपनी जीरो प्रतिशत ब्याज दर का ऑफर दे रही है.
क्विड पर कंपनी जीरो प्रतिशत ब्याज दर का ऑफर दे रही है.
वर्ष 2019 खत्म होने में अब महज 16 दिन ही बचे हैं. ऐसे में आपके पास इतने दिनों में सस्ते दाम पर कार खरीदने का अभी शानदार मौका है. दरअसल, कार कंपनी रेनॉ (Renault) अपनी कारों पर तीन लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अपनी कार क्विड (Kwid), डस्टर (Duster), कैप्चर (Captur) और लॉजी (Lodgy) मॉडल पर इतने रुपये तक का फायदा दे रही है. कंपनी इस ऑफर से पुराने स्टॉक को क्लियर करेगी और नई कारों के लिए जगह तैयार करेगी.
किस पर कितना फायदा
अक्टूबर में आई लेटेस्ट क्विड पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और एडिशनल 5000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट सहित और भी ऑफर भी मिलेंगे. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, सबसे ज्यादा डिस्काउंट रेनॉ कैप्चर पर 3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट के रूप में मिल रहा है. इसी तरह, लॉजी पर 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा. रेनॉ डस्टर पर 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 1 साल का इंश्योरेंस ऑफर किया जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
इस डिस्काउंट से कंपनियां साल के अंत तक अपनी बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की जोरदार कोशिशों में हैं. कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर में कॉर्पोरेट डिस्काउंट, पहले साल के लिए इंश्योरेंस सहित दूसरे और भी ऑफर्स दे रही हैं. क्विड पर कंपनी जीरो प्रतिशत ब्याज दर का ऑफर दे रही है.
05:55 PM IST