पीएम मोदी करेंगे पहले ग्लोबल मोबिलिटी सम्मेलन MOVE का उद्घाटन
‘मूव’ सम्मेलन में पांच विषयों पर चर्चा होगी. इनमें विद्युतीकरण और वैकल्पिक ईंधन, सार्वजनिक परिवहन की नए सिरे से खोज, माल ढुलाई परिवहन और लॉजिस्टिक्स और डाटा विश्लेषण तथा मोबिलिटी शामिल हैं.
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (7 सितंबर) को पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन ‘मूव’ का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन में अन्य बातों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन और साझा मोबिलिटी को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. नीति आयोग इस दो दिन (7-8 सितंबर) के शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. सम्मेलन में अरुण जेटली, नितिन गडकरी, पीयूष गोयला और रवि शंकर प्रसाद सहित कई केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे.
‘मूव’ सम्मेलन में पांच विषयों पर चर्चा होगी. इनमें विद्युतीकरण और वैकल्पिक ईंधन, सार्वजनिक परिवहन की नए सिरे से खोज, माल ढुलाई परिवहन और लॉजिस्टिक्स और डाटा विश्लेषण तथा मोबिलिटी शामिल हैं. सम्मेलन में कई प्रमुख कंपनियों महिंद्रा इलेक्ट्रिक, हीरो साइकिल्स, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, ओला, मारुति सुजुकी, होंडा, टोयोटा, बॉश, सन मोबिलिटी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शिखर सम्मेलन से पहले इसके बारे में जानकारी देने के लिए मीडिया से कहा कि भारत को मोबिलिटी के लिए एकीकृत सम्मिलित नीति रूपरेखा बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मोबिलिटी क्षेत्र में आने वाले बदलावों की वजह से भारत अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर पाएगा और देश के नागरिकों के जीवन को सुगम किया जा सकेगा.
TRENDING NOW
दुनियाभर से करीब 2,200 भागीदार इस सम्मेलन में भागीदारी करेंगे. इनमें सरकारों, उद्योग, शोध संगठनों, अकादमिक और समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, जापान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी और ब्राजील के दूतावासों तथा निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य मकसद भारत में लोगों के यात्रा करने के तरीके में बड़ा बदलाव लाना है.
07:30 PM IST