दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट जानते हैं आप! कीमत जानेंगे तो रह जाएंगे दंग, यहां जानें किन देशों में हैं ये स्पेशल नंबर
Written By: सौरभ सुमन
Thu, Jul 21, 2022 05:09 PM IST
World’s Most Expensive License number Plates: कारों में लाइसेंस के स्पेशल नंबर प्लेट आप अक्सर देखते होंगे. कुछ आपको चौंकाते होंगे तो कुछ अजीब भी लग सकते हैं. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे नंबर प्लेट्स हैं जो सबसे महंगी और खास भी हैं. साथ ही जिन कारों के ये नंबर हैं वो भी शानदार लुक वाली हैं. इसके लिए इन कार मालिकों ने भारी-भरकम रकम चुकाई है. कार मालिकों ने यह स्पेशल नंबर (License number Plates) शान, प्रतिष्ठा और यूनिक कहलाने के लिए हासिल किए हैं.
1/5
MM - अमेरिका
लक्स डिजिटल के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कार का नंबर MM दुनिया में सबसे महंगा लाइसेंस नंबर प्लेट है. इसकी सेल प्राइस 24.3 मिलियन डॉलर है. अमेरिका में दो लेटर वाली प्लेट खोजना सबसे कठिन है, और दोनों लेटर (वर्णों) के लिए एक ही अक्षर का इस्तेमाल करने वाली प्लेट अभी भी दुर्लभ हैं. (फोटो - luxe Digital)
2/5
F1 - इंगलैंड
TRENDING NOW
3/5
New York – अमेरिका
4/5