लुक्स, डिजाइन, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के मामले में बेजोड़ है Volkswagen Virtus- जानिए सबकुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 09, 2022 05:13 PM IST
Volkswagen Virtus launched in India: भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी मोस्टअवेटेड Virtus कार लॉन्च कर दी है. इस कार को कंपनी ने 11,21,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है. कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें डिजिटल कॉकपिट के साथ 20.32 सेंटीमीटर टीएफटी स्क्रीन दी गई है. साथ ही VW Play ऐप और वायरलेस ऐप कनेक्टशन भी दिया गया है. आइए जानते हैं कार के लुक्स, डिजाइन, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ी कुछ खास फीचर्स के बारे में.
1/7
फॉक्सवैगन वर्टुस इंजन
फॉक्सवैगन वर्टुस दो इंजन ऑप्शन- 1.5L TSI EVO और 1.0 L TSI में उपलब्ध है.कार का 1.5L TSI EVO इंजन 150ps का पावर देता है और 250nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि 1.0 L TSI इंजन 115ps का पावर देता है और 178nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन का ट्रांसमिशन तीन टाइप के हैं. इसमें 6-स्पीड और 7-स्पीड ऑप्शन हैं. कार का माइलेज क्रमश: 18.67 और 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर है.
2/7
फॉक्सवैगन वर्टुस डिजाइन
Volkswagen Virtus के लुक और डिजाइन की बात करें, तो ये एक शार्प लुक के साथ आती है. ये देश में मौजूद सबसे स्पोर्टी मिड साइज सेडान है. ये Virtus स्लाविया सहित अपने ही सभी कॉम्पिटीटर्स से काफी लंबी है. इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लुक वाले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चमकदार क्रोम लाइनिंग के साथ स्लीक फ्रंट ग्रिल मिलता है. बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट हैं.
TRENDING NOW
3/7
फॉक्सवैगन वर्टुस टेक्नोलॉजी
4/7
फॉक्सवैगन वर्टुस परफॉर्मेंस
5/7
फॉक्सवैगन वर्टुस कलर ऑप्शन
6/7