Two-Wheeler Tips: चलाते हैं टू व्हीलर तो जान लीजिए ये खास सेफ्टी टिप्स,सड़क पर होगी सुविधा रहेंगे सेफ
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Jun 29, 2022 04:29 PM IST
Two Wheeler Tips: गाड़ी आप कोई भी चलाएं, अनुशासन के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. अगर आप टू व्हीलर चलाते हैं तो आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. इसके लिए कुछ खास नियम हैं जिसका पालन जरूर करना चाहिए. बाइक या स्कूटर ड्राइव करने को लेकर होंडा मोटरसाइकिल ने कुछ खास टिप्स (honda road safety tips) बताए हैं जो बड़े काम के हैं. इससे आप खुद भी सुरक्षित ड्राइव कर सकेंगे और आपकी किसी गलती के चलते दूसरों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
1/6
हेडलाइट बीम का सही इस्तेमाल
2/6
रोड पर छिपे खतरों से बचें
TRENDING NOW
3/6
गलत तरीके से न करें ओवरटेक
कभी भी गलत तरीके से रोड पर किसी गाड़ी को ओवरटेक न करें. होंडा मोटरसाइकिल का कहना है कि कभी भी टर्न या क्रॉसिंग पर ओवरटेक न करें.क्योंकि आप वहां सामने ठीक तरह से देख नहीं सकते, जब कोई आपको ओवरटेक कर रहा हो. हमेशा रीयर व्यू मिरर और इंडिकेटर के साथ दाएं हाथ की तरफ से ओवरटेक करें.जब भी आप लेन बदलने वाले हों, पहले अपने कंधे की तरफ पीछे नजर जरूर मार लें. (फोटो - होंडा मोटरसाइकिल)
4/6
ब्रेक का अच्छी तरह करें इस्तेमाल
5/6
हमेशा सेफ स्पीड पर टर्न लें
6/6