Polarity ने लॉन्च की पहली ई-साइकिल, जानें कीमत और खासियत
Written By: श्रीराम शर्मा
Sun, Sep 22, 2019 05:16 PM IST
पुणे की इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी पोलैरिटी (Polarity) ने देश की पहली पेडल असिस्टेड ई-साइकिल लॉन्च की है. ई- साइकिल को स्पोर्टी और एग्जीक्यूटिव, दो कैटेगरी में लॉन्च किया है. कंपनी ने दो कैटेगरी में 6 इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में उतारी हैं.
1/7
स्पोर्टी और एग्जीक्यूटिव साइकिल
2/7
अगले साल डिलीवरी
TRENDING NOW
3/7
पेडल से भी चलती है ई-साइकिल
4/7
सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर
5/7
सोलर पैनल से भी होगी चार्ज
6/7