August Car Launch: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV से लेकर मारुति की न्यू ऑल्टो तक, इस महीने ये कारें होंगी लॉन्च
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 01, 2022 03:44 PM IST
August Car Launch: अगस्त का महीना कार लॉन्चिंग के लिहाज से काफी व्यस्त और अहम होने वाला है. अगस्त के महीने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 9 नई कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिसमें महिंद्रा (Mahindra SUVs) की 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी से लेकर मारुति की न्यू ऑल्टो (Maruti New ALTO) शामिल है. अगर आप कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हो सकती है. अगस्त का महीना शुरू हो चुका है तो चलिए जानते हैं इस महीने कौन सी कारें देश में लॉन्च होंगी, जिन्हें खरीदा जा सकता है.
1/5
Hyundai Tucson
अगस्त में लॉन्च होने वाली सबसे पहली कार होगी Hyundai Tucson. ये एसयूवी सेगमेंट की कार है. 13 जुलाई को इस कार के न्यू जेनरेशन से पर्दा उठाया गया था लेकिन 4 अगस्त को ये भारत में लॉन्च हो जाएगी. भारत में पहली बार इसका लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल लॉन्च किया जाएगा. इसमें 2.0 पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. इसके साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का भी ऑप्शन दिया जाएगा. बता दें कि इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.
2/5
Mahindra 5 Electric SUV
महिंद्रा पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों का टिजर जारी कर चुकी है. ट्रेलर में कंपनी ने कार की साइड प्रोफाइल की झलक दिखाई थी. जिनमें महिंद्रा के 4 मॉडल कूपे एसयूवी देखने को मिले. इनमें से एक महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है. 15 अगस्त को इन सभी गाड़ियों का प्रीमियम होगा. ये नए बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किए गए हैं.
TRENDING NOW
3/5
Toyota Cruiser
4/5